मुरैना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 65 हजार के 7 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, सरायछौला थाना और दिमनी पुलिस ने ये कार्रवाई की है, पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 6 बदमाश सरायछौला थाना क्षेत्र के बाबरखेरा गांव मे 2019 में हुए डबल मर्डर के मामले में फरार थे. पुलिस ने वन विभाग के फारेस्ट गार्ड पर हमला करने वाले 5 हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर मुरैना पुलिस ने 65 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
एसपी अनुराग सुजानियां के अनुसार दिसंबर 2019 में सराय छौला थाना क्षेत्र के बाबरखेरा गांव मे डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही इस मामले के आरोपी फरार चल रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कल्लू गुर्जर, हरिओम गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, अतिवीर सिंह गुर्जर, जस्सू गुर्जर और राजू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बता दें, इन सभी आरोपियों पर पुलिस की तरफ से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, वहीं डबल मर्डर मामले में अभी कुछ और आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है. इसी क्रम में एक साल पहले वन विभाग के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने वाले आरोपी बनवारी गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.