मुरैना। बानमौर थाना पुलिस ने केस्ट्रॉल ऑयल कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर ऑटो मोबाइल और ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की, जहां पुलिस ने केस्ट्रॉल कंपनी का नकली ऑयल जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
केस्ट्रॉल कंपनी के मैनेजर हितेंद्र शर्मा और सुभाष शर्मा ने बानमौर थाने में शिकायत की थी कि, बानमौर में ऑटो मोबाइल और ऑटो पार्ट्स के दुकानदार केस्ट्रॉल कंपनी का नकली ऑयल बेच रहे हैं. जिसकी वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा है.
यहां हुई कार्रवाई
शिकायत के बाद पुलिस ने एसबीआई बैंक के पास सोलंकी ऑटो पार्ट्स में छापेमार कार्रवाई की, जिसमें दो दर्जन से अधिक केस्ट्रॉल कंपनी ऑयल के नकली डिब्बे जब्त किए. इसके बाद नगर परिषद के पास जय मां दुर्गे ऑटो मोबाइल की दुकान पर कार्रवाई करते हुए यहां भी केस्ट्रॉल कंपनी ऑयल के नकली डिब्बे जब्त किए गये हैं.