मुरैना। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. 12 और 13 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेगा रोड शो करने वाले हैं. इसको लेकर पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ आराम तलब आदमी हैं, मैं उनके स्वास्थ्य के बेहतर रहने की कामना करता हूं. वहीं इस रोड शो पर सवाल उठाते हुए ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि जब समय था, सरकार थी, तब तो कमलनाथ ने इस क्षेत्र का दौरा नहीं किया. अब सरकार ही नहीं है, ऐसे में दौरा करने से क्या होगा.
आने-वाले उपचुनावों को लेकर ग्वालियर-चंबल की जंग सबसे अधिक दिलचस्प होने जा रही है. क्योंकि यहीं से ही सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं. जो बीजेपी और कांग्रेस के लिए हार-जीत का फैसला करेंगी. वहीं उपचुनावों के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले सिंधिया को कांग्रेसी उनके घर में ही घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस ग्वालियर-चंबल में बड़ा रोड शो करने जा रही है. जिसमें कमलनाथ शामिल होंगे.