ETV Bharat / state

प्रदर्शन कर नर्सों ने की सुरक्षा उपकरणों की मांग, भाजपा जिला अध्यक्ष ने करवाए उपलब्ध - मुरैना न्यूज

मुरैना जिले में कोरोना वायरस को लेकर लगातार जंग लड़ रहे स्वास्थ्य अमले के अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है. जिसके चलते नर्सों ने प्रदर्शन कर पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा उपकरण की मांग की. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीपीई किट सहित कई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए.

Performing nurses demand safety equipment in morena
भाजपा जिला अध्यक्ष ने करवाए उपलब्ध
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:08 AM IST

मुरैना। देश में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए लोगों से अपील की जा रही है. वहीं सरकारें दावे कर रही हैं कि स्वास्थ कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि हकीकत इससे कोसों दूर है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला भी लगातार कोरोना वायरस का शिकार होता जा रहा है. वहीं कई कोरोना योद्धाओं की मौत हो गई. जिले में दो नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग स्टाफ को प्रदर्शन कर सुरक्षा के सामान की मांग करनी पड़ी. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीपीई किट सहित कई सुरक्षा उपकरण नर्सों को उपलब्ध करवाए.

मामले पर अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम है और सामान की कोई कमी नहीं. फिर भी नर्सिंग स्टाफ को सामान नहीं मिल रहा, इस खबर के आने के बाद आज भाजपा जिलाध्यक्ष और एक सामाजिक संस्था ने पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क जिला अस्पताल में वितरण किया. अब बड़ा सवाल ये है कि अगर सामान उपलब्ध है तो फिर कमी क्यों है और दूसरों से सामान लेने की जरुरत क्यों पड़ रही है. बता दें कि जिले में अभी तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें हाल ही में दो नर्सों के पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में काम कर रही नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. पिछले दिनों नर्सों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया और सुरक्षा के सामान की मांग की. इसके बावजूद अधिकारियों ने नर्सों की मांगों को अनसुना कर दिया था.

मुरैना। देश में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए लोगों से अपील की जा रही है. वहीं सरकारें दावे कर रही हैं कि स्वास्थ कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि हकीकत इससे कोसों दूर है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला भी लगातार कोरोना वायरस का शिकार होता जा रहा है. वहीं कई कोरोना योद्धाओं की मौत हो गई. जिले में दो नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग स्टाफ को प्रदर्शन कर सुरक्षा के सामान की मांग करनी पड़ी. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीपीई किट सहित कई सुरक्षा उपकरण नर्सों को उपलब्ध करवाए.

मामले पर अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम है और सामान की कोई कमी नहीं. फिर भी नर्सिंग स्टाफ को सामान नहीं मिल रहा, इस खबर के आने के बाद आज भाजपा जिलाध्यक्ष और एक सामाजिक संस्था ने पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क जिला अस्पताल में वितरण किया. अब बड़ा सवाल ये है कि अगर सामान उपलब्ध है तो फिर कमी क्यों है और दूसरों से सामान लेने की जरुरत क्यों पड़ रही है. बता दें कि जिले में अभी तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें हाल ही में दो नर्सों के पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में काम कर रही नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. पिछले दिनों नर्सों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया और सुरक्षा के सामान की मांग की. इसके बावजूद अधिकारियों ने नर्सों की मांगों को अनसुना कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.