मुरैना। शहर के आमपुरा इलाके में सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है .इस समस्या को लेकर इलाके के लोगों ने कलेक्टर के बंगले का घेराव किया, जिसके बाद मौके पर निगम कमिश्नर स ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसे जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर घुटने तक पानी भरे पानी से गुजरना पड़ता है, जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बहुत परेशानी होती है. स्कूल वाहन भी अंदर नहीं आ पाता है. लोगों की मानें तो सीवर बनाने वाली कंपनी ने सड़क पर गड्ढे खोद दिए और काम होने के बाद उन्हें ठीक नहीं किया, जिसके चलते ये समस्या विकराल रूप ले चुकी है.
लोगों ने समस्या की सुनवाई न होने पर दोबारा कलेक्टर बंगले का घेराव कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस पर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता ने कहा कि ये बात सही है कि इलाके में हालात ठीक नहीं हैं साथ ही सीवर डालने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी किया जाएगा. वहीं लोगों की समस्याओं को जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया है.