मुरैना। एक तरफ मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में हर नंबर-1 आ रहा है. तो प्रदेश के कई शहर स्वच्छता के मामले में काफी पिछड़े हैं. मुरैना शहर में भी स्वच्छता के हालात ठीक नहीं है. आलम यह है कि यहां एक सड़क न बनने से परेशान स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर धान की बुवाई कर दी.
मुरैना के वार्ड क्रमांक 14 में माधौपुरा की पुलिया से लेकर अंबाह बायपास तक जाने वाली सड़क. पूरी तरह से टूट चुकी है. पूरी सड़क पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को यहां से निकलने में परेशानी होती है. जबकि कई लोगों का इस सड़क पर एक्सीडेंट भी हो चुका है. बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस सड़क को बनाने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे.
स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में सड़क पर धान की बुवाई कर विरोध जताया. वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद की माने तो इस समस्या को लेकर वो कई बार नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं. उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही.अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले उपचुनावों में इस समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.
पूर्व विधायक और आयुक्त ने कहा-जल्द बनेगी सड़क
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक रघुराज कंषाना भी पहुंच गए. जिन्होंने नगर निगम कमिश्नर को मौके पर बुलाया और समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. रघुराज सिंह कंसाना आने वाले उपचुनावों की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि यह सड़क जल्द बनाई जाएगी. वही नगर-निगम कमिश्नर ने भी जल्द से जल्द यहां सड़क बनाने की बात कही है.