ETV Bharat / state

मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, PDS के राशन समेत बरामद किया नकली दूध बनाने का केमिकल

मुरैना में बुधवार को प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने का केमिकल बरामद किया है.

revertपीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने का केमिकल बरामद
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 4:17 AM IST

मुरैना। सबलगढ़ रोड पर मोरवी नंदन वेयर हाउस के पास वैष्णवी पेवर और टाइल्स फैक्ट्री में प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को भारी मात्रा में पीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने के केमिकल बरामद किए. इस संबंध में पेवर फैक्ट्री संचालक का कहना है कि उसने कारखाने का एक भाग किराए पर दे रखा है. पेवर और टाइल्स फैक्ट्री में पीडीएस का राशन और क दूध बनाने का सामान मिलने की जांच खाद्य विभाग की दो अलग-अलग टीमें कर रही हैं.

पीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने का केमिकल बरामद


जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारी जौरा नीरज शर्मा को सूचना मिली के वैष्णवी पेवर फैक्ट्री के भीतर केमिकल से भरा टैंकर खाली हो रहा है. सूचना पर विभागीय अधिकारी और आला अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.


अधिकारियों को शक होने पर उन्होंने गोदाम के भीतर जाकर देखा तो वहां पीडीएस के खाद्यान्न का भारी भरकम जखीरा मिला. देखने पर पता लगा के पीडीएस राशन के गेहूं,चावल और चने के कट्टे भारी संख्या में दो अलग-अलग गोदामों में भरे थे. खाद्यान्न के पीडीएस दुकानों से कालाबाजारी कर खरीदी जाने की शंका के चलते अनुविभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य, खाद्य विभाग की टीमों को जांच के लिए मौके पर बुलाया. दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग जांच शुरू कर दी है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वैष्णवी पेवर फैक्ट्री परिसर से 16 कट्टे ग्लूकोज, 15 टीम रिफाइंड और साइट्रिक एसिड की 10 केन मिली हैं. इन केमिकल्स का उपयोग नकली बनाने में किए जाने की आशंका के चलते सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें गए हैं. इसी प्रकार टीडीएस खाद्यान्न मिलने की जांच में टीम ने भारी मात्रा में पीडीएस के राशन के चवाल को जब्त कर कार्रवाई की है.

मुरैना। सबलगढ़ रोड पर मोरवी नंदन वेयर हाउस के पास वैष्णवी पेवर और टाइल्स फैक्ट्री में प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को भारी मात्रा में पीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने के केमिकल बरामद किए. इस संबंध में पेवर फैक्ट्री संचालक का कहना है कि उसने कारखाने का एक भाग किराए पर दे रखा है. पेवर और टाइल्स फैक्ट्री में पीडीएस का राशन और क दूध बनाने का सामान मिलने की जांच खाद्य विभाग की दो अलग-अलग टीमें कर रही हैं.

पीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने का केमिकल बरामद


जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारी जौरा नीरज शर्मा को सूचना मिली के वैष्णवी पेवर फैक्ट्री के भीतर केमिकल से भरा टैंकर खाली हो रहा है. सूचना पर विभागीय अधिकारी और आला अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.


अधिकारियों को शक होने पर उन्होंने गोदाम के भीतर जाकर देखा तो वहां पीडीएस के खाद्यान्न का भारी भरकम जखीरा मिला. देखने पर पता लगा के पीडीएस राशन के गेहूं,चावल और चने के कट्टे भारी संख्या में दो अलग-अलग गोदामों में भरे थे. खाद्यान्न के पीडीएस दुकानों से कालाबाजारी कर खरीदी जाने की शंका के चलते अनुविभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य, खाद्य विभाग की टीमों को जांच के लिए मौके पर बुलाया. दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग जांच शुरू कर दी है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वैष्णवी पेवर फैक्ट्री परिसर से 16 कट्टे ग्लूकोज, 15 टीम रिफाइंड और साइट्रिक एसिड की 10 केन मिली हैं. इन केमिकल्स का उपयोग नकली बनाने में किए जाने की आशंका के चलते सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें गए हैं. इसी प्रकार टीडीएस खाद्यान्न मिलने की जांच में टीम ने भारी मात्रा में पीडीएस के राशन के चवाल को जब्त कर कार्रवाई की है.

Intro: जौरा-- (मुरैना)-- मुरैना सबलगढ़ रोड पर मोरवी नंदन वेयर हाउस के पास संचालित वैष्णवी पेवर एवं टाइल्स फैक्ट्री के परिसर में प्रशासनिक एवं खाद्य विभाग की टीम ने आज भारी मात्रा में पीडीएस का राशन एवं नकली दूध बनाने के केमिकल बरामद किए। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। इस संबंध में पेवर फैक्ट्री संचालक का कहना है कि उसने कारखाने का एक भाग किराए पर दे रखा है। पेवर एवं टाइल्स फैक्ट्री में पीडीएस का राशन एवं सिंथेटिक दूध बनाने का सामान मिलने की जांच खाद्य विभाग की दो अलग-अलग टीमें कर रही हैं। Body:जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारी जौरा नीरज शर्मा को आज सुबह सूचना मिली के वैष्णवी पेवर फैक्ट्री के भीतर केमिकल से भरा टैंकर खाली हो रहा है। सूचना पर से अन्य विभागीय अधिकारी नीरज शर्मा, नायब तहसीलदार मनोज धाकड़, आर आई सत्येंद्र पांडे, पटवारी राम कुमार शर्मा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। अमला जब मौके पर पहुंचा तो वहां एक टैंकर से सल्फ्यूरिक एसिड केनों में भरा जा रहा था। इसी दौरान अमले की नजर परिसर के एक भाग में लोड हो रही एक मेटाडोर पर पड़ी। अधिकारीगण जैसे ही वहां पहुंचे तो वहां हड़बड़ी मच गई। और काम करने वाले मजदूर इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। इसको देखकर अधिकारियों को शंका की पुष्टि होने पर गोदाम के भीतर जाकर देखा तो वहां पीडीएस के खाद्यान्न का भारी भरकम जखीरा मिला। देखने पर पता लगा के पीडीएस राशन के गेहूं,चावल एवं चने के कट्टे भारी संख्या में दो अलग-अलग गोदामों में भरे थे। खाद्यान्न के पीडीएस दुकानों से कालाबाजारी कर खरीदी जाने की शंका के चलते अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग की टीमों को जांच के लिए मौके पर बुलाया। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। जांच कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता,चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णवी पेवर फैक्ट्री परिसर से 16 कट्टे ग्लूकोज, 15 टीम रिफाइंड एवं साइट्रिक एसिड k10 मिली हैं। इन केमिकल्स का उपयोग नकली बनाने में किए जाने की आशंका के चलते सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें गए हैं। इसी प्रकार टीडीएस खाद्यान्न मिलने की जांच करने के लिए पहुंचे खाद्य अधिकारी श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक दुबे द्वारा वहां रखे खाद्यान्न को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम भारी मात्रा में मिले पीडीएस के राशन को चलवा कर जब्ती में लेने की कार्रवाई कर रही है। खाद्यान्न के संबंध में बताया जा रहा है कि यह खाद्यान्न राशन दुकानों से गरीब लोगों को वितरित किए जाने के लिए आता है जिसे पीडीएस दुकान संचालक गरीबों को वितरित नहीं करते हुए उसे कालाबाजारी से बेच देते हैं। माना जा रहा है कि मौके से मिला राशन सहकारी अंचल की विभिन्न पीडीएस दुकानों से खरीदा गया था। इस बात की पुष्टि मौके से सिर्फ सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित होने वाले वन्या नमक के मिले एक कट्टे से भी होती है।Conclusion:बाइट--1-- अवनीश गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुरैना
वाइट--2-- नीरज शर्मा अनुविभागीय अधिकारी जौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.