मुरैना। पाम ऑयल से भरे टैंकर और लोडिंग वाहन की आमने सामने से भिड़ंत की खबर सामने आई है. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑयल से भरा टैंकर पलट गया, जिसकी चपेट में दूसरा लोडिंग वाहन एक बाइक पर बैठे दो लोग और सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दो भाई सहित अन्य लोग भी गए. घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, सूचना मिलते ही माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, पाम ऑयल से भरा 22 चक्का टैंकर क्रमांक MP06एचसी3170 मुरैना की ओर तेज गति से जा रहा था. जब टैंकर जिगनी गांव के पास मोड से होकर गुजर रहा था, तभी सामने से एक लोडिंग वाहन अम्बाह की ओर जाता हुआ सामने आ गया. जिससे दोनों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई.
पिता की मौत बेटा सहित अन्य लोग हुए घायल
बता दें कि, जिगनी गांव के रहने वाले नंदू कोरी ओर उसका बड़ा भाई अशोक कोरी सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे. जो टैंकर की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. वहीं, अम्बाह निवासी साबिर अली और उसका चाचा जाकिर लोडिंग वाहन से मुरैना से अम्बाह की ओर जा रहे थे. हादसे के दौरान दोनों ही घायल हो गए है. इसके अलावा माता बसैया गांव निवासी पातीराम लोधी अपने बेटे रामकिशोर के साथ बाइक से मुरैना से अपने गांव जा रहे थे. जब इनकी बाइक जिगनी गाँव से गुजर रही थी,तभी ऑयल से भरा टैंकर पलट गया और बाइक पर सवार पिता-पुत्र चपेट में आ गए, जिसमें पिता पातीराम की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया है.