मुरैना| जिले में मेडिकल स्टोर के संचालन में लगातार हो रही अनियमितता को लेकर और एक लायसेंस पर तीन-तीन मेडीकल स्टोर के संचालित होने की खबर 19 जुलाई को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसका असर देखने को मिला है. इस मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए मेडिकल स्टोर के निरिक्षण की योजना बनाई.
मुरैना जिले में नए औषधि निरीक्षक ने पद भार लिया. सीएमएचओ ने उन्हें मेडिकल स्टोर के निरीक्षण पर लगा दिया. औषधि निरीक्षक राजेश राजपूत ने अपने निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. जिसमें गांगिल मेडीकल स्टोर, मनोज मेडिकल स्टोर और राजेश मेडिकल स्टोर शामिल हैं.
बानमोर में प्रकाश मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था, उसे सील कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं मुरैना में जिला अस्पताल के सामने संचालित शिवहरे मेडिकल स्टोर पर नकली और अमानक दवा होने की शंका के चलते दवाओं के सैम्पल लिए गए हैं. सैम्पल रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि ऐसे मेडिकल स्टोर पर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.