मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव में होली के दिन युवक बृजेश गौड़ के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की. जिसके बाद गांव के बीच में मारपीट से परेशान होकर बृजेश ने फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
- एफआईआर कराने पर जान से मारने की मिली धमकी
पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बृजेश को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसके विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विप्र एकता मंच ने इसे लेकर एसपी सुनील कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बृजेश पर होली के दिन रंग डालने का आरोप लगाया है.
क्या-क्या दिखाएगा कोरोना: शव के ऊपर शव, लकड़ियां भी पड़ी कम
- क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सिकरौदा गांव में 30 मार्च को रंग लगाने को लेकर ब्रजेश गौड़ को दबंगों (रामधार शर्मा और उनके दोनों बेटे संदीप शर्मा,राजेश शर्मा) ने उसके घर से खींचकर अपने घर ले गए. जिसके बाद उसे पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की. इस घटना की सूचना मिलने के बाद ब्रजेश के भाई और अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसे दबंगो से बचाया था. वहीं, फिलहाल इस घटना में पुलिस ने आरोपी रामधार शर्मा और इनके दोनो बेटे संदीप शर्मा, राजेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.