मुरैना। शहर के रिठौरा थाना क्षेत्र में दो दिनों से गायब वृद्ध के शव को पुलिस ने पत्थर की खदान से 48 घंटे बाद निकाल लिया है, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और चक्का जाम किया. हालांकि शव मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया.
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि रिठौरा थाना क्षेत्र में मृतक देवीराम भैंस चराने गया था, जहां भैंस को पानी से निकालने के प्रयास में वो पत्थर की खदान में भरे पानी में गिर गया था, लेकिन परिजनों को इसकी खबर नहीं थी. जब देवीराम देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने देवीराम की तलाश शुरु की.
वहीं काफी तलाश के बाद भी जब देवीराम का पता नहीं चला पाया तो परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, इसके बाद पुलिस ने 48 घंटे बाद खदान के पानी से मृतक का शव निकाल लिया है.