ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम: मुरैना जिला अस्पताल की नर्सों ने कहा- पहले देश सेवा, बाद में शादी - Corona virus in the country

जिला अस्पताल में पदस्थ लगभग 10 से अधिक स्टाफ नर्स की शादी इन दिनों होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस से चल रही जंग के चलते इन सबने फैसला किया कि वो शादी बाद में करेंगी.

First country service and later marriage
पहले देश सेवा बाद में शादी
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:43 AM IST

मुरैना। देश में कोरोना वायरस से जंग लगातार जारी है. मुरैना जिला अस्पताल में पदस्थ ऐसी कई नर्सेस हैं जिनके लिए पहले देश सेवा है बाद में अपना काम. जी हां 10 से अधिक नर्सों की इन्हीं दिनों शादी होने वाली थी लेकिन उन्होंने लोगों की सेवा और देशहित को प्राथमिकता दी. उनका कहना है कि शादी तो बाद में भी हो जाएगी लेकिन इस वक्त कोरोना को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है. इन नर्सों में से कईयों ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी. जिला अस्पताल में नर्स के रूप में पदस्थ गायत्री भंडारी, दिव्या कुशवाहा, रीना कटारे, साधना और परमेश समेत कुछ अन्य कोरोना फाइटर्स ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाकर जंग को जारी रखा.

नर्सों ने कहा कि कोरोना से लड़ते हुए पहले इन्हें डर लग रहा था लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के बाद वो डर भी खत्म हो गया. ये जज्बा ही है जो कोरोना से जंग में देश को जीत दिला रहा है. मुरैना में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें से 14 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं, 4 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

मुरैना। देश में कोरोना वायरस से जंग लगातार जारी है. मुरैना जिला अस्पताल में पदस्थ ऐसी कई नर्सेस हैं जिनके लिए पहले देश सेवा है बाद में अपना काम. जी हां 10 से अधिक नर्सों की इन्हीं दिनों शादी होने वाली थी लेकिन उन्होंने लोगों की सेवा और देशहित को प्राथमिकता दी. उनका कहना है कि शादी तो बाद में भी हो जाएगी लेकिन इस वक्त कोरोना को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है. इन नर्सों में से कईयों ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी. जिला अस्पताल में नर्स के रूप में पदस्थ गायत्री भंडारी, दिव्या कुशवाहा, रीना कटारे, साधना और परमेश समेत कुछ अन्य कोरोना फाइटर्स ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाकर जंग को जारी रखा.

नर्सों ने कहा कि कोरोना से लड़ते हुए पहले इन्हें डर लग रहा था लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के बाद वो डर भी खत्म हो गया. ये जज्बा ही है जो कोरोना से जंग में देश को जीत दिला रहा है. मुरैना में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें से 14 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं, 4 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.