मुरैना। शहर के पास बने पगारा बांध पर बारिश के मौसम में लोगों की भीड़ जुट रही है. पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. लेकिन बांध के आस-पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. पर्यटक बाइस से बांध के पास गुजरते है. जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.
ब्रिटिशकाल में बना पगारा बांध अंचल का सबसे बड़ा एवं प्राचीन बांध है. जिसके देखने के लिए बरसात के मौसम में लोगों की भीड़ जुटती है. हालांकि इस बार मुरैना में कम बारिश होने से बांध का जलस्तर कम है. लेकिन फिर भी यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. सुरक्षा के अभाव में पर्यटक अपनी बाइक के साथ बांध बांध की पार पर बेरोकटोक आते जाते रहते हैं. जबकि बांध की रेलिंग भी काफी पुरानी हो चुकी है.
लेकिन इस और स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे बांध के पास कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. मामले में सिंचाई विभाग के सहायक यंत्री बीके मेंदीरत्ता का कहना है कि बांध के पास चेतावनी के लिए एक बोर्ड लगाया गया है. लेकिन सवाल यह है कि केवल एक बोर्ड लगाने प्रशासन का काम पूरा हो जाता है.