मुरैना(morena)।मुरैना की नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर एनएचआई के कब्जा करने का मामला सामने आया है. नेशनल हाईवे 3 पर सालों पहले बनाए गए टोल टैक्स की जमीन नगर निगम की है. जिस पर एनएचआई ने कब्जा किया हुआ है. जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी लटका हुआ है. बार-बार पत्राचार करने के बाद भी ना तो एनएचएआई ने जमीन खाली की और ना ही जमीन के बदले रुपए दिए.हालांकि नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि एनएचआई पर उनका करोड़ों रुपए बकाया है.
नगर निगम की करोड़ो की जमीन पर एनएचआई ने किया कब्जा
मुरैना में नेशनल हाइवे स्थित छोंदा गांव के पास सालों से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन आरक्षित की हुई है. लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर एनएचआई का कब्जा है. जिस कारण से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने में ठेकेदार को भी कई अड़चनें आ रही हैं. जिसमें एक बड़ी वजह ट्रांसपोर्ट नगर के आगे की जमीन पर एनएचआई के द्वारा कब्जा किया जाना भी है.एनएचआई ने छौदा टोल टैक्स का निर्माण जिस जगह पर किया गया है.उसी के पीछे ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाना है.
गोदामों में सड़ गया गरीबों का निवाला, 3 करोड़ 26 लाख कीमत के मक्के में लगे कीड़े
कब्जा हटाने के लिए नगर निगम ने एनएचआई को कई बार लिखा पत्र
नगर निगम कई बार एनएचआई को पत्र लिख चुका है पर न तो उन्होंने उस जगह को खाली किया और ना ही उस जगह के बदले उस जमीन की कीमत नगर निगम को दी हैं.अगर यह रुपए नगर निगम को मिलते है तो पूरा ट्रांसपोर्ट नगर विकसित हो जाएगा और बचा हुआ रुपए मुरैना शहर के विकास की काम में भी लगाए जा सकते हैं.
कई बार पत्राचार करने के बावजूद एनएचआई ने जमीन नहीं की खाली
नगर निगम कमिश्नर की मानें तो एनएचआई को कई बार टोल टैक्स की जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसी के साथ उनके द्वारा राशि जमा किए जाने की बात तो कही गई पर रुपए जमा नहीं किए गए . बार-बार पत्राचार करने के बाद भी एनएचआई ने कोई उचित जवाब नहीं दिया क्योंकि टोल टैक्स भी सरकारी उपक्रम है जिसके चलते नगर निगम कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. इसके लिए मैंने लगातार जिम्मेदार अधिकारियों और विभागों को पत्राचार किया है आशा है कि जल्द ही इसका निराकरण भी हो जाएगा. इसके लिए मुरैना कलेक्टर से भी चर्चा की जाएगी जिससे इसका निराकरण जल्द से जल्द हो जाए और ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य पूर्ण किया जा सके.