मुरैना। कांग्रेस सांसद व कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनाव प्रचार के लिए चंबल-अंचल के मुरैना पहुंचे. यहां नकुलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो वचन देते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. बीजेपी की तरह झूठ नहीं बोलते. आपने 15 महीने की कमलनाथ सरकार को देखा है. इस बार हमारी सरकार बनती है तो, एमपी के हर परिवार के व्यक्ति को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा व 10 लाख का दुर्घटना बीमा फ्री में दिया जाएगा. किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली के साथ 5 हॉर्स पॉवर तक फ्री बिजली व 10 हॉर्स पॉवर वालों को आधे रेट में बिजली दी जाएगी.
नुकलनाथ ने सभा को किया संबोधित: मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में शुक्रवार को एक सभा का आयोजन किया गया था. यह सभा शहर स्थित जीवाजी गंज में आयोजित की गई. इस सभा मे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. नकुलनाथ ने मुरैना की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि, मैं यहां दूसरी बार आपके बीच आया हूं, लेकिन यहां से खाली हाथ वापस नहीं जाऊंगा. अपने भाई व कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आया हूं और आपसे आशीर्वाद लेकर ही जाऊंगा.
नकुलनाथ ने गिनाई योजनाएं: उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को होने वाला चुनाव दो पार्टियों के बीच होने वाला चुनाव नहीं है. यह आपके भविष्य को तय करने वाला चुनाव है. मतदान के बाद जो भी सरकार बनेगी, वह आपके बच्चों का भविष्य तय करेगी. देश में सिर्फ कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो गरीब, मजदूर व किसानों की चिंता करती है. आपका भविष्य कांग्रेस सुरक्षित करेगी. इसलिए आप अपना वोट कांग्रेस को दें. आपका कीमती वोट कमलनाथ को फिर मुख्यमंत्री बनाएगा. अगर हमारी सरकार बनती है तो, कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों को 500 रुपए, 9 से 10वीं के बच्चों को 1000 रुपए व 11 से 12वीं कक्षा के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
मुरैना में नकुलनाथ ने की वोट की अपील: नकुलनाथ ने लाडली बहना योजना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ 3 महीने पहले ही लाडली बहनों की याद आई. यह बीजेपी का चुनावी स्टंट है. सरकार बनते ही हम नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे. यही नहीं 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए दी जाएगी. किसानों की आय बढ़ाने 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू व 32 रुपये प्रति क्विंटल की रेट से धान खरीदी की जाएगी. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकारी पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी. नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम जो वचन देते हैं, उसे पूरा भी करते है. बीजेपी की तरह झूठ नहीं बोलते. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 20 हजार से अधिक झूठे वायदे जनता से किये हैं. सीएम ने जनता के साथ धोखा किया है, दोनों हाथों से लूटा है. इसलिए जनता बीजेपी की सरकार को भगाना चाहती है. आप कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर को वोट देकर भोपाल पहुंचाए वहां पर हम इनका खूब ख्याल रखेंगे.
बीजेपी पर लगाए झूठे वादे करने के आरोप: कांग्रेस के स्टार प्रचारक व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि बीजेपी की निगाह ग्वालियर-चंबल संभाग पर है. ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. नकुलनाथ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देश और प्रदेश के नेताओं की ताकत ग्वालियर चंबल में झौंक दी है. भाजपा नेताओं की इतनी ताकत लगने के बाद भी कांग्रेस ग्वालियर चंबल में प्रचंड बहुमत से जीत रही है. मध्य प्रदेश में सरकार बनेगी. कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने दावे के साथ कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.