ETV Bharat / state

MP Police Video: शराब के नशे में धुत एमपी पुलिस के जांबाजों का ग्रामीणों पर रौब झाड़ने का वीडियो वायरल - Morena Nagara police station Viral video

MP Police Video: शराब के नशे में नगरा थाने के दो आरक्षकों का ग्रामीणों पर रौब झाड़ते एक वीडियो वायरल हो रहा है. गांव के लोगों के मुताबिक दोनों आरक्षक नशे के आदी हैं. मुरैना जिले की सीमा में अगर ऐसा करेंगे तो अधिकारियों की नजर में आ जाएंगे इसलिए वे भिण्ड जिले की सीमा में शाम के समय शराब का शौक फरमाने जाते हैं. मामले में जिले के एसपी ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. (Morena constable drunk) (morena constables video viral)

Morena constable drunk
शराब के नशे में नगरा थाने के दो आरक्षक
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:42 PM IST

मुरैना। जिले में एक तरफ आला अधिकारी जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए संजीदा हैं तो वहीं दूसरी तरफ अधीनस्थ कर्मचारी उदासीन हैं. अधीनस्थों के कारनामें कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ले आते हैं. ताजा मामला जिले के सीमावर्ती नगरा थाना पुलिस का है. जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भिण्ड जिले की सीमा में स्थित गांव उदोतगढ़ में शराब पीकर और बोतल हाथ में लेकर पुलिस के आरक्षक ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब झाड़ते हुए उलझ रहे थे. ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. (MP Police Video)

एमपी पुलिस के जांबाजों का ग्रामीणों पर रौब

बेवजह जमाते हैं पुलिसिया रौब: बताया जा रहा है कि आरक्षक मधुराज भदौरिया और भूपेंद्र यादव अक्सर शराब पीकर बेवजह ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब जमाते हैं. मंगलवार की शाम दोनों आरक्षक उदोतगढ़ गांव में शराब दुकान पर पहुंचे यहां शराब पी और बोतल भी ली. इस दौरान वे दुकान के पास एक युवक पर पुलिसिया रौब झाड़कर उससे उलझ गए. ग्रामीण एकत्रित हो गए तो आरक्षकों ने उस युवक को धमकी दी कि बाइक लेकर बिना हेलमेट अगर हमारी थाना सीमा में आए तब कार्रवाई कर सारी ऐंठ निकाल देंगे.

ग्वालियर में रिश्वत लेते दो आरक्षकों का वीडियो वायरल, वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

आरक्षकों के वीडियो वायरल: ग्रामीणों ने दोनों आरक्षकों का शराब पीकर झगड़ा करते और बोतल हाथ में लिए वीडियो बना कर इसे वायरल कर दिया. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि, कौन हम से लड़ना चाहता है, किसमें ताकत है लड़ने की. जब आरक्षकों के वायरल वीडियो के मामले में एसपी आशुतोष बागरी से बात की तो उनका कहना था की वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. (Morena constable drunk) (morena constables video viral) (Morena constable robe) (Morena Nagara police station Viral video)

मुरैना। जिले में एक तरफ आला अधिकारी जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए संजीदा हैं तो वहीं दूसरी तरफ अधीनस्थ कर्मचारी उदासीन हैं. अधीनस्थों के कारनामें कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ले आते हैं. ताजा मामला जिले के सीमावर्ती नगरा थाना पुलिस का है. जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भिण्ड जिले की सीमा में स्थित गांव उदोतगढ़ में शराब पीकर और बोतल हाथ में लेकर पुलिस के आरक्षक ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब झाड़ते हुए उलझ रहे थे. ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. (MP Police Video)

एमपी पुलिस के जांबाजों का ग्रामीणों पर रौब

बेवजह जमाते हैं पुलिसिया रौब: बताया जा रहा है कि आरक्षक मधुराज भदौरिया और भूपेंद्र यादव अक्सर शराब पीकर बेवजह ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब जमाते हैं. मंगलवार की शाम दोनों आरक्षक उदोतगढ़ गांव में शराब दुकान पर पहुंचे यहां शराब पी और बोतल भी ली. इस दौरान वे दुकान के पास एक युवक पर पुलिसिया रौब झाड़कर उससे उलझ गए. ग्रामीण एकत्रित हो गए तो आरक्षकों ने उस युवक को धमकी दी कि बाइक लेकर बिना हेलमेट अगर हमारी थाना सीमा में आए तब कार्रवाई कर सारी ऐंठ निकाल देंगे.

ग्वालियर में रिश्वत लेते दो आरक्षकों का वीडियो वायरल, वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

आरक्षकों के वीडियो वायरल: ग्रामीणों ने दोनों आरक्षकों का शराब पीकर झगड़ा करते और बोतल हाथ में लिए वीडियो बना कर इसे वायरल कर दिया. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि, कौन हम से लड़ना चाहता है, किसमें ताकत है लड़ने की. जब आरक्षकों के वायरल वीडियो के मामले में एसपी आशुतोष बागरी से बात की तो उनका कहना था की वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. (Morena constable drunk) (morena constables video viral) (Morena constable robe) (Morena Nagara police station Viral video)

Last Updated : Sep 14, 2022, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.