मुरैना। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार परिवर्तन की लहर है. जनता पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहती है. जनता की मंशा को भांपते हुए बीजेपी नेता एक-एक कर कांग्रेस की ओर खिसक रहे हैं. भाजपा नेताओं का कांग्रेस में स्वागत है, लेकिन गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है.
बजरंग दल पर बैन नहीं : पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात का खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया. प्रतिबंध तो बीजेपी लगाती है. बजरंग दल के सबसे बड़े नेता जयभान सिंह पवैया को बीजेपी ने ही चुनाव हरवा दिया. ये एक तरह से बजरंग दल पर बैन लगाने जैसा ही है. पूर्व मंत्री सिंह ने मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे बीजेपी के बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को मध्य प्रदेश के स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं है. इसलिए अमित शाह जैसे बड़े लीडर बार-बार प्रदेश में दौरा कर रहे है.
बीजेपी में कौन है सीएम फेस : जयवर्धन सिंह ने कहा कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद बीजेपी एमपी में सीएम का फेस घोषित नहीं कर पा रही है. वहीं, प्रदेश की जनता कमलनाथ पर भरोसा जता रही है. इसलिए इस बार मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. सीएम शिवराज के बारे में उन्होंने कहा कि वह रोजाना कई घोषणाएं कर रहे हैं. सीएम शिवराज घोषणा कर करके ही अपना राजनीति चला रहे हैं. इसे प्रदेश की जनता अब अच्छी तरह से समझ चुकी है. इस बार कांग्रेस को इतना बहुमत मिलेगा कि बीजेपी देखती रह जाएगी.