ETV Bharat / state

MP News: मुरैना में बनेगा भाजपा का संभागीय कार्यालय, नरेंद्र तोमर व वीडी शर्मा ने किया भूमि पूजन - नरेंद्र तोमर व वीडी शर्मा ने किया भूमि पूजन

चंबल संभाग के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय का आज बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. इसका भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया. दोनों नेताओं ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया.

bjp divisional office will be built in morena
नरेंद्र तोमर व वीडी शर्मा ने किया भूमि पूजन
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:03 PM IST

मुरैना। मुरैना में बनने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय का आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया. अब यहां एक विशाल पार्टी कार्यालय बनाया जायेगा. दोनों नेताओं ने विधिविधान के साथ यहां शहर की VIP रोड पर बनने जा रहे नवीन कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया.

bjp divisional office will be built in morena
मुरैना में बनेगा भाजपा का संभागीय कार्यालय

कार्यकर्ताओं को मिलेगी सहूलियतः इस भूमि पूजन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित मंचासीन नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यालय के बनने से कार्यकर्ताओं को काम करने में और ज्यादा सहूलियत मिलेगी. संभागीय भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों से कहा की भारतीय जनता पार्टी के विचार के रूप में कार्यकर्ता बदलकर योग्य हो जाएं. उसे योग्य कार्यकर्ता के पद से कितनी भी बड़ी ताकत हटा नहीं सकती. संगठन और सत्ता में बैठे लोग बदलते रहते हैं, लेकिन योग्य कार्यकर्ता उचित स्थान पर रहकर सम्मान प्राप्त करता है.

bjp divisional office will be built in morena
मंच पर और सामने बैठने वाला कार्यकर्ता समानः

MP Mission 2023 भोपाल में भाजपा कार्यालय पर चल रहा बुलडोजर, जाने क्या है इसकी वजह

मंच पर और सामने बैठने वाला कार्यकर्ता समानः सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मंच और मंच के सामने बैठने वाला कार्यकर्ता समान है. आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के चम्बल संभागीय कार्यालय का भूमिपूजन करने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहे थे. तोमर ने कहा कि भवन निर्माण की सभी औपचारिकताऐं आज पूरी कर दी गईं हैं. आगामी एक वर्ष में निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए. इस कार्यालय के निर्माण से पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का सपना साकार होता दिख रहा है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस रचना में प्रत्येक कार्यकर्ता अपना सहयोग करेगा तो भव्य व व्यवस्थित कार्यालय खड़ा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 11 जिलों में कार्यालय निर्माण होना है. इनमें से 6 जिलों में कार्यालय निर्माण का कार्य संचालित है.

bjp divisional office will be built in morena
एक करोड़ 10 लाख की खरीदी जमीनः

एक करोड़ 10 लाख की खरीदी जमीनः चम्बल संभाग के मुख्यालय मुरैना पर भारतीय जनता पार्टी ने 1 करोड़ 10 लाख कीमत से 20 हजार फुट से अधिक की भूमि शासन से क्रय की है. इस पर 22 लाख रुपये रजिस्ट्री का खर्चा हुआ है. आज इस भूमि पर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री तथा प्रदेश संभाग जिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा निगम चेयरमैनगण भाजपा जिला महामंत्री अरविंद सिंह सिकरवार गुडुआ, चारुकृष्ण डण्डोतिया, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव बाबूजी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू परमार, पूर्व सभापति अनिल गोयल आदी, पूर्व विधायक कमलेश सुमन, मीडिया प्रभारी नीरज भदौरिया, राकेश रूस्तम सिंह, अम्बाह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन, राकेश गर्ग, रामनरेश शर्मा, राजेन्द्र मरैया, विजय जादौन, लोकेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे.

मुरैना। मुरैना में बनने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय का आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया. अब यहां एक विशाल पार्टी कार्यालय बनाया जायेगा. दोनों नेताओं ने विधिविधान के साथ यहां शहर की VIP रोड पर बनने जा रहे नवीन कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया.

bjp divisional office will be built in morena
मुरैना में बनेगा भाजपा का संभागीय कार्यालय

कार्यकर्ताओं को मिलेगी सहूलियतः इस भूमि पूजन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित मंचासीन नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यालय के बनने से कार्यकर्ताओं को काम करने में और ज्यादा सहूलियत मिलेगी. संभागीय भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों से कहा की भारतीय जनता पार्टी के विचार के रूप में कार्यकर्ता बदलकर योग्य हो जाएं. उसे योग्य कार्यकर्ता के पद से कितनी भी बड़ी ताकत हटा नहीं सकती. संगठन और सत्ता में बैठे लोग बदलते रहते हैं, लेकिन योग्य कार्यकर्ता उचित स्थान पर रहकर सम्मान प्राप्त करता है.

bjp divisional office will be built in morena
मंच पर और सामने बैठने वाला कार्यकर्ता समानः

MP Mission 2023 भोपाल में भाजपा कार्यालय पर चल रहा बुलडोजर, जाने क्या है इसकी वजह

मंच पर और सामने बैठने वाला कार्यकर्ता समानः सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मंच और मंच के सामने बैठने वाला कार्यकर्ता समान है. आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के चम्बल संभागीय कार्यालय का भूमिपूजन करने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहे थे. तोमर ने कहा कि भवन निर्माण की सभी औपचारिकताऐं आज पूरी कर दी गईं हैं. आगामी एक वर्ष में निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए. इस कार्यालय के निर्माण से पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का सपना साकार होता दिख रहा है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस रचना में प्रत्येक कार्यकर्ता अपना सहयोग करेगा तो भव्य व व्यवस्थित कार्यालय खड़ा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 11 जिलों में कार्यालय निर्माण होना है. इनमें से 6 जिलों में कार्यालय निर्माण का कार्य संचालित है.

bjp divisional office will be built in morena
एक करोड़ 10 लाख की खरीदी जमीनः

एक करोड़ 10 लाख की खरीदी जमीनः चम्बल संभाग के मुख्यालय मुरैना पर भारतीय जनता पार्टी ने 1 करोड़ 10 लाख कीमत से 20 हजार फुट से अधिक की भूमि शासन से क्रय की है. इस पर 22 लाख रुपये रजिस्ट्री का खर्चा हुआ है. आज इस भूमि पर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री तथा प्रदेश संभाग जिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा निगम चेयरमैनगण भाजपा जिला महामंत्री अरविंद सिंह सिकरवार गुडुआ, चारुकृष्ण डण्डोतिया, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव बाबूजी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू परमार, पूर्व सभापति अनिल गोयल आदी, पूर्व विधायक कमलेश सुमन, मीडिया प्रभारी नीरज भदौरिया, राकेश रूस्तम सिंह, अम्बाह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन, राकेश गर्ग, रामनरेश शर्मा, राजेन्द्र मरैया, विजय जादौन, लोकेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.