ETV Bharat / state

Morena Crocodile Hatching: एशिया के सबसे बड़े घड़ियाल केंद्र में खुशखबरी, हेचिंग से 200 अंडों से बाहर निकले 192 बच्चे

मध्यप्रदेश के मुरैना में देवरी घड़ियाल केन्द्र से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां हेचिंग के जरिए 200 अंडों से 192 बच्चे बाहर निकले. इन नन्हे घड़ियालों को 180 सेमी लंबाई होने के चलते नदी में छोड़ा जाता है. (Morena Crocodile Baby Birth)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:24 PM IST

200 अंडों से बाहर निकले 192 बच्चे

मुरैना। एशिया के सबसे बड़े देवरी घड़ियाल केन्द्र से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केंद्र पर हेचिंग के जरिए 200 अंडों से 192 नन्हे घड़ियाल के शावक दुनिया का दीदार करने के लिए बाहर आ चुके हैं. इन अंडों को चंबल के घाटों से लाने के बाद अंडे ईको सेंटर की हैचरी में चंबल की ही तरह रेत में करीब 1 फीट नीचे दबा कर रखे जाते हैं. खास बात यह रहती है कि जितने टेंपरेचर से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं, ईको सेंटर में भी उतने ही तापमान पर उन्हें रखा जाता है. घड़ियाल के बच्चों को तीन साल तक देवरी घड़ियाल केन्द्र पर पाला जाता है. 180 सेमी लंबाई होने पर इनको चंबल नदी में छोड़ा दिया जाता है.

Morena Crocodile Hatching
अंडे से बाहर आते बच्चे

192 बच्चों ने लिया जन्म: देवरी घड़ियाल केन्द्र पर हर साल 200 अंडों की हेचिंग कर घड़ियाल के बच्चे निकाले जाते हैं. उसके बाद इनका केन्द्र पर लालन पालन होता है. हर साल चंबल नदी के अलग-अलग घाटों से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं. इस बार भी 16 मई को अंबाह क्षेत्र के बाबू सिंह का घेर और देवगढ़ क्षेत्र के डांग बसई से 200 अंडे कलेक्ट किए गए. उनको देवरी केन्द्र पर रेत में उसी तापमान में रखा गया, जिस तापमान पर रेत से अंडे कलेक्ट किए गए. 30 मई से हेचिंग कराई गई और 10 जून तक 200 अंडे से हेचिंग हुई, जिनमें से 192 बच्चे बाहर आ चुके हैं और आठ अंडे खराब हो गए. यूं तो सोन नदी व केन नदी में भी घड़ियाल पाए जाते हैं, लेकिन चंबल नदी में सर्वाधिक घड़ियाल पाए जाते हैं, यहां देवरी केन्द्र में भी इनका पालन किया जाता है. DFO मुरैना का कहना है की हर साल घड़ियाल के 200 अंडे कलेक्ट किए जाते हैं. इस बार भी 16 मई को अंडे लाए गए और केन्द्र पर हेचुरी में रखे गए. वहां 30 मई से हेचिंग के जरिए 10 जून तक 192 बच्चे जन्म ले चुके हैं, आठ अंडे खराब हो चुके हैं. (Morena Crocodile Baby Birth)

Morena Crocodile Hatching
हेचिंग से अंडों से बाहर आए बच्चे

देवरी घड़ियाल केंद्र में पाले जाते हैं बच्चे: घड़ियाल के बच्चों को तीन साल तक देवरी घड़ियाल केन्द्र पर पाला जाता है. 180 सेमी लंबाई होने पर इनको चंबल नदी में छोड़ा दिया जाता है. इस दौरान उनका केन्द्र पर पूरा ख्याल रखा जाता है. समय-समय पर उनका स्वास्थ्य चेकअप होता है. चंबल नदी के घाट से जिस तापमान पर अंडे कलेक्ट करके लाए जाते हैं और उनको केन्द्र पर स्थित हैचरी के अंदर रेत में ढक कर रखा जाता है, वहां उतना ही तापमान दिया जाता है, जितने तापमान से अंडे कलेक्ट करके लाए जाते हैं. यहां रोजाना तापमान चेक किया जाता है. अंडों से आवाज आने पर उनको ऊपर से थपथपाया जाता है. उसके बाद बच्चे बाहर निकलना शुरू हो जाते हैं.

Morena Crocodile Hatching
घड़ियाल के बच्चों को रेत में दबाकर रखते

यहां पढ़ें...

मार्च में घड़ियाल देती है बच्चों को जन्म: विशेषज्ञों के अनुसार घड़ियाल मार्च के दूसरे सप्ताह यानी 15 मार्च के आसपास ही अंडे दे देती है. इसके बाद मई के तीसरे हफ्ते यानी 30 मई से लेकर जून के पहले हफ्ते यानी 10 मई तक अंडों से बच्चों के बाहर आने का सिलसिला चलता है. अंडों को चंबल के घाटों से लाने के बाद अंडे ईको सेंटर की हैचरी में चंबल की ही तरह रेत में करीब 1 फीट नीचे दबा रखे जाते हैं. खास बात यह रहती है कि जितने टेम्परेचर से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं, इको सेंटर में भी उतने ही तापमान पर इन्हें रखा जाता है. कुछ दिनों बाद विशेषज्ञ रेत को ऊपर से थपथपाते हैं, इसके बाद अंडों में से आने वाली हल्की सी आवाज को सुनते हैं. आवाज आने पर अंडों को रेत से निकाला जाता है. देखते ही देखते घड़ियाल बाहर निकलकर दौड़ने लगते हैं. (Morena Crocodile Hatching)

Morena Crocodile Hatching
192 घड़ियाल बच्चों का हुआ जन्म

घड़ियाल के नन्हे बच्चों के बारे में कुछ खास बातें: जन्म के समय बच्चों का वजन 125 गाम तक होता है. जन्म के साथ ही बच्चे अपने योक में 10 दिन का भोजन लेकर पैदा होते हैं. 3 से 4 दिन तक घड़ियालों को जिंदा जीरो साइज फिश कर्मचारी अपने हाथों से खिलाते हैं. 4 साल तक इनकी विशेष देखरेख होती है. जिसके बाद ये 120 सेंटीमीटर लंबाई हासिल कर लेते हैं. 5वें साल में इन्हें चंबल में छोड़ दिया जाता है.

200 अंडों से बाहर निकले 192 बच्चे

मुरैना। एशिया के सबसे बड़े देवरी घड़ियाल केन्द्र से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केंद्र पर हेचिंग के जरिए 200 अंडों से 192 नन्हे घड़ियाल के शावक दुनिया का दीदार करने के लिए बाहर आ चुके हैं. इन अंडों को चंबल के घाटों से लाने के बाद अंडे ईको सेंटर की हैचरी में चंबल की ही तरह रेत में करीब 1 फीट नीचे दबा कर रखे जाते हैं. खास बात यह रहती है कि जितने टेंपरेचर से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं, ईको सेंटर में भी उतने ही तापमान पर उन्हें रखा जाता है. घड़ियाल के बच्चों को तीन साल तक देवरी घड़ियाल केन्द्र पर पाला जाता है. 180 सेमी लंबाई होने पर इनको चंबल नदी में छोड़ा दिया जाता है.

Morena Crocodile Hatching
अंडे से बाहर आते बच्चे

192 बच्चों ने लिया जन्म: देवरी घड़ियाल केन्द्र पर हर साल 200 अंडों की हेचिंग कर घड़ियाल के बच्चे निकाले जाते हैं. उसके बाद इनका केन्द्र पर लालन पालन होता है. हर साल चंबल नदी के अलग-अलग घाटों से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं. इस बार भी 16 मई को अंबाह क्षेत्र के बाबू सिंह का घेर और देवगढ़ क्षेत्र के डांग बसई से 200 अंडे कलेक्ट किए गए. उनको देवरी केन्द्र पर रेत में उसी तापमान में रखा गया, जिस तापमान पर रेत से अंडे कलेक्ट किए गए. 30 मई से हेचिंग कराई गई और 10 जून तक 200 अंडे से हेचिंग हुई, जिनमें से 192 बच्चे बाहर आ चुके हैं और आठ अंडे खराब हो गए. यूं तो सोन नदी व केन नदी में भी घड़ियाल पाए जाते हैं, लेकिन चंबल नदी में सर्वाधिक घड़ियाल पाए जाते हैं, यहां देवरी केन्द्र में भी इनका पालन किया जाता है. DFO मुरैना का कहना है की हर साल घड़ियाल के 200 अंडे कलेक्ट किए जाते हैं. इस बार भी 16 मई को अंडे लाए गए और केन्द्र पर हेचुरी में रखे गए. वहां 30 मई से हेचिंग के जरिए 10 जून तक 192 बच्चे जन्म ले चुके हैं, आठ अंडे खराब हो चुके हैं. (Morena Crocodile Baby Birth)

Morena Crocodile Hatching
हेचिंग से अंडों से बाहर आए बच्चे

देवरी घड़ियाल केंद्र में पाले जाते हैं बच्चे: घड़ियाल के बच्चों को तीन साल तक देवरी घड़ियाल केन्द्र पर पाला जाता है. 180 सेमी लंबाई होने पर इनको चंबल नदी में छोड़ा दिया जाता है. इस दौरान उनका केन्द्र पर पूरा ख्याल रखा जाता है. समय-समय पर उनका स्वास्थ्य चेकअप होता है. चंबल नदी के घाट से जिस तापमान पर अंडे कलेक्ट करके लाए जाते हैं और उनको केन्द्र पर स्थित हैचरी के अंदर रेत में ढक कर रखा जाता है, वहां उतना ही तापमान दिया जाता है, जितने तापमान से अंडे कलेक्ट करके लाए जाते हैं. यहां रोजाना तापमान चेक किया जाता है. अंडों से आवाज आने पर उनको ऊपर से थपथपाया जाता है. उसके बाद बच्चे बाहर निकलना शुरू हो जाते हैं.

Morena Crocodile Hatching
घड़ियाल के बच्चों को रेत में दबाकर रखते

यहां पढ़ें...

मार्च में घड़ियाल देती है बच्चों को जन्म: विशेषज्ञों के अनुसार घड़ियाल मार्च के दूसरे सप्ताह यानी 15 मार्च के आसपास ही अंडे दे देती है. इसके बाद मई के तीसरे हफ्ते यानी 30 मई से लेकर जून के पहले हफ्ते यानी 10 मई तक अंडों से बच्चों के बाहर आने का सिलसिला चलता है. अंडों को चंबल के घाटों से लाने के बाद अंडे ईको सेंटर की हैचरी में चंबल की ही तरह रेत में करीब 1 फीट नीचे दबा रखे जाते हैं. खास बात यह रहती है कि जितने टेम्परेचर से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं, इको सेंटर में भी उतने ही तापमान पर इन्हें रखा जाता है. कुछ दिनों बाद विशेषज्ञ रेत को ऊपर से थपथपाते हैं, इसके बाद अंडों में से आने वाली हल्की सी आवाज को सुनते हैं. आवाज आने पर अंडों को रेत से निकाला जाता है. देखते ही देखते घड़ियाल बाहर निकलकर दौड़ने लगते हैं. (Morena Crocodile Hatching)

Morena Crocodile Hatching
192 घड़ियाल बच्चों का हुआ जन्म

घड़ियाल के नन्हे बच्चों के बारे में कुछ खास बातें: जन्म के समय बच्चों का वजन 125 गाम तक होता है. जन्म के साथ ही बच्चे अपने योक में 10 दिन का भोजन लेकर पैदा होते हैं. 3 से 4 दिन तक घड़ियालों को जिंदा जीरो साइज फिश कर्मचारी अपने हाथों से खिलाते हैं. 4 साल तक इनकी विशेष देखरेख होती है. जिसके बाद ये 120 सेंटीमीटर लंबाई हासिल कर लेते हैं. 5वें साल में इन्हें चंबल में छोड़ दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.