ETV Bharat / state

MP Morena : युवक की SP से फरियाद - मेरी पत्नी को मायके से बुलवा दें, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:31 PM IST

मुरैना एसपी ऑफिस में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां पर एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए अपनी पत्नी को मायके से लाने की मांग की है. युवक का कहना है कि 9 महीने से उसकी पत्नी मायके में रह रही है. उसका न तो वह फोन उठा रही है और ना ही साथ आने के लिए राजी है. (MP Morena News) (Youth complaint to SP) (Call my wife maternal home) (Otherwise commit suicide)

Youth complaint to SP
युवक की एसपी से फरियाद मेरी पत्नी को मायके से बुलवा दें

मुरैना। युवक ने एसपी से कहा है कि पत्नी को मायके से न लाने की दशा में वह आत्महत्या कर लेगा. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वाले ने अपना नाम अनिल गौतम बताया है. युवक ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजौली गांव निवासी निशा मालवीय के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक ठीकठाक चलता रहा. इसके बाद एक दिन उसकी पत्नी अपने माता-पिता से मिलने के बहाने मायके चली गई.

घरेलू विवाद में 400 KV के 45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक, रेस्क्यू का VIDEO देखें

साथ आने से मना कर दिया : करीब एक महीना गुजर जाने के बाद भी वह मायके से नहीं लौटी तो उसने फोन लगाया. उसने काफी कॉल किये, लेकिन निशा ने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया. इसके बाद एक दिन वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंच गया. उसने पत्नी से साथ चलने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया. अनिल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी पत्नी को मायके से लाओ, अन्यथा में अपनी जान दे दूंगा.

मुरैना। युवक ने एसपी से कहा है कि पत्नी को मायके से न लाने की दशा में वह आत्महत्या कर लेगा. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वाले ने अपना नाम अनिल गौतम बताया है. युवक ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजौली गांव निवासी निशा मालवीय के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक ठीकठाक चलता रहा. इसके बाद एक दिन उसकी पत्नी अपने माता-पिता से मिलने के बहाने मायके चली गई.

घरेलू विवाद में 400 KV के 45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक, रेस्क्यू का VIDEO देखें

साथ आने से मना कर दिया : करीब एक महीना गुजर जाने के बाद भी वह मायके से नहीं लौटी तो उसने फोन लगाया. उसने काफी कॉल किये, लेकिन निशा ने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया. इसके बाद एक दिन वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंच गया. उसने पत्नी से साथ चलने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया. अनिल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी पत्नी को मायके से लाओ, अन्यथा में अपनी जान दे दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.