मुरैना। युवक ने एसपी से कहा है कि पत्नी को मायके से न लाने की दशा में वह आत्महत्या कर लेगा. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वाले ने अपना नाम अनिल गौतम बताया है. युवक ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजौली गांव निवासी निशा मालवीय के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक ठीकठाक चलता रहा. इसके बाद एक दिन उसकी पत्नी अपने माता-पिता से मिलने के बहाने मायके चली गई.
घरेलू विवाद में 400 KV के 45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक, रेस्क्यू का VIDEO देखें
साथ आने से मना कर दिया : करीब एक महीना गुजर जाने के बाद भी वह मायके से नहीं लौटी तो उसने फोन लगाया. उसने काफी कॉल किये, लेकिन निशा ने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया. इसके बाद एक दिन वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंच गया. उसने पत्नी से साथ चलने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया. अनिल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी पत्नी को मायके से लाओ, अन्यथा में अपनी जान दे दूंगा.