मुरैना। मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के लोहबसई गांव में महिला ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया. घटना 24-25 दिसंबर की रात की है. मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद से ससुराल वाले पति अतेंद्र सिंह गुर्जर, ससुर छोटे सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग अपने मवेशी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली में सामान भरकर परिवार के साथ फरार हो गए हैं.
घर पर शव पड़ा था : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव का मुरैना में पोस्टमार्टम कराया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि किरन की हत्या की गई है. जब तक FIR दर्ज नहीं होगी अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. सुमावली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद रविवार शाम 36 घंटे बाद किरन के मायके पक्ष के लोग ससुराल में घर के अंदर अंतिम संस्कार करने लगे, लेकिन जब उन्हें समझाया गया कि घर के अंदर दाह संस्कार नहीं किया जाता तो घर की दहलीज पर ही पुलिस की निगरानी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया. एक साल की बच्ची से मां को मुखाग्नि दिलवाई गई.
सभी पहलुओं पर पुलिस की जांच : फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया का कहना है कि महिला ने ख़ुदकुशी की थी लेकिन मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद से ससुरालीजन मायके पक्ष के आक्रोश के कारण घर से फरार हो गए हैं. जिनका पुलिस पता लगा रही है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.