ETV Bharat / state

MP Morena ससुराल के दरवाजे पर किया बेटी का अंतिम संस्कार, एक साल की बेटी ने मां को दी मुखाग्नि - घर पर शव पड़ा था

मुरैना जिले में एक अजीबोगरीब मामला देखने में आया है. महिला की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल की दहलीज पर ही उसका अंतिम संस्कार (last rites daughter her inlaws door) किया. मृतका की एक साल की बच्ची ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. ये दृश्य देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के अनुसार शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी. महिला की मौत के बाद ससुरालीजन घर में शव छोड़कर भाग गए थे.

MP Morena performed last rites daughter at her inlaws door
MP Morena ससुराल के दरवाजे पर किया बेटी का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:02 PM IST

मुरैना। मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के लोहबसई गांव में महिला ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया. घटना 24-25 दिसंबर की रात की है. मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद से ससुराल वाले पति अतेंद्र सिंह गुर्जर, ससुर छोटे सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग अपने मवेशी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली में सामान भरकर परिवार के साथ फरार हो गए हैं.

घर पर शव पड़ा था : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव का मुरैना में पोस्टमार्टम कराया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि किरन की हत्या की गई है. जब तक FIR दर्ज नहीं होगी अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. सुमावली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद रविवार शाम 36 घंटे बाद किरन के मायके पक्ष के लोग ससुराल में घर के अंदर अंतिम संस्कार करने लगे, लेकिन जब उन्हें समझाया गया कि घर के अंदर दाह संस्कार नहीं किया जाता तो घर की दहलीज पर ही पुलिस की निगरानी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया. एक साल की बच्ची से मां को मुखाग्नि दिलवाई गई.

MP Morena performed last rites daughter at her inlaws door
MP Morena ससुराल के दरवाजे पर किया बेटी का अंतिम संस्कार

Jabalpur : रूह कंपा देगा ये कुकृत्य..ससुराल में प्रताड़ना से गर्भवती विवाहिता की मौत, अंतिम संस्कार से पहले श्मशान में पेट चीरकर निकाला नवजात

सभी पहलुओं पर पुलिस की जांच : फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया का कहना है कि महिला ने ख़ुदकुशी की थी लेकिन मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद से ससुरालीजन मायके पक्ष के आक्रोश के कारण घर से फरार हो गए हैं. जिनका पुलिस पता लगा रही है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के लोहबसई गांव में महिला ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया. घटना 24-25 दिसंबर की रात की है. मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद से ससुराल वाले पति अतेंद्र सिंह गुर्जर, ससुर छोटे सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग अपने मवेशी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली में सामान भरकर परिवार के साथ फरार हो गए हैं.

घर पर शव पड़ा था : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव का मुरैना में पोस्टमार्टम कराया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि किरन की हत्या की गई है. जब तक FIR दर्ज नहीं होगी अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. सुमावली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद रविवार शाम 36 घंटे बाद किरन के मायके पक्ष के लोग ससुराल में घर के अंदर अंतिम संस्कार करने लगे, लेकिन जब उन्हें समझाया गया कि घर के अंदर दाह संस्कार नहीं किया जाता तो घर की दहलीज पर ही पुलिस की निगरानी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया. एक साल की बच्ची से मां को मुखाग्नि दिलवाई गई.

MP Morena performed last rites daughter at her inlaws door
MP Morena ससुराल के दरवाजे पर किया बेटी का अंतिम संस्कार

Jabalpur : रूह कंपा देगा ये कुकृत्य..ससुराल में प्रताड़ना से गर्भवती विवाहिता की मौत, अंतिम संस्कार से पहले श्मशान में पेट चीरकर निकाला नवजात

सभी पहलुओं पर पुलिस की जांच : फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया का कहना है कि महिला ने ख़ुदकुशी की थी लेकिन मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद से ससुरालीजन मायके पक्ष के आक्रोश के कारण घर से फरार हो गए हैं. जिनका पुलिस पता लगा रही है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.