मुरैना। अब सरकारी विद्यालयों में नागराज भी पढ़ने के लिए आने लगे हैं, यह अजीबोगरीब मामला सबलगढ़ तहसील के छोटी रुनधान गांव का है,जहां पर प्राइमरी स्कूल में सांपों ने अपना घर बना लिया है. हालात ये है कि अब सांप स्कूल के अंदर और यहां पढ़ने वाले बच्चे स्कूल के बाहर बैठते हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक न तो जर्जर इमारत की ही मरम्मत की गई है और ना ही इन सांपों को वहां से हटाया जा सका है.
Desh ka Dil Dekho: वनराज के साथ करें साल 2022 का स्वागत, टाइगर नाइट सफारी के लिए तैयार है Nauradehi Wildlife Sanctuary
स्कूल जाने के नाम से घबराते हैं छात्र
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सांपों के चलते स्कूल आने से घबराते हैं और जो बच्चे आते भी हैं वह स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर हैं. अब तो बच्चे भी अपने प्रदेश के मुखिया मामा जी से इस समस्या को दूर करने की गुहार लगा रहे हैं. वही ग्रामीणों की मानें तो उन्हें भी बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है. जिसकी वजह से डेढ़ सौ छात्रों वाले विद्यालय में बहुत कम छात्र ही पढ़ने के लिए आते हैं और जो आते भी हैं अब उनके परिजनों को भी उनके साथ आना पड़ता है. परिजनों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कुछ कार्रवाई करें, क्योंकि खौफ के साये में बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो रहा है.
स्कूल में सांपों ने डाला डेरा जर्जर बिल्डिंग में सांपों ने डाला डेरामुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में आने वाले छोटी रुनधान गांव की प्राइमरी स्कूल की इमारत 20 साल से भी अधिक पुरानी है. जर्जर हालत में एक तरफ जहां इमारत के गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं स्कूल के अंदर सांप ने बिल बना लिया है. जहां आए दिन सांप निकलते हैं, जिसके चलते बच्चों की जान को भी खतरा है. मजबूरी मेंबच्चे स्कूल से बाहर पेड़ के नीचे पढ़ते हैं. टीचर्स की मानें तो आला अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई, पत्र भी भेज जा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
कलेक्टर बोले जल्द दुरुस्त होगी इमारत
मामले को लेकर जिले के अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव का कहना है कि इस मामले में अभी जानकारी मिली है, जिसके बाद उन्होंने शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. उनके अनुसार जिस तरह से इमारत की हालत दिखाई दे रही है तो उसके आधार पर शिक्षा विभाग को निर्देशित कर जल्द-से-जल्द इमारत की मरम्मत कराई जाएगी और अगर संभव हुआ तो उसके लिए नई इमारत का प्रस्ताव बनाकर भी भेजा जाएगा.