ETV Bharat / state

Morena TI Transfer: चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, मुरैना एमपी ने जिले के 16 थानों के बदले थानेदार - मुरैना थाना प्रभारी ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार प्रशासनिक सर्जरी में जुटी हुई है. वहीं बुधवार को मुरैना एसपी ने आदेश जारी करते हुए स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों को 16 थानों की कमान सौंपी

Morena SP
मुरैना एसपी
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 6:57 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. एसपी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर बाहर से स्थानांतरित होकर आये निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों को 16 थानों की कमान सौंपी है. वहीं एसपी ने एक महिला इंस्पेक्टर को सजा के तौर पर पुलिस लाइन भेज दिया है. जानिए कौन हैं ये थानों के 16 नए थाना प्रभारी.

16 नए थाना प्रभारी: जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए पूरे मध्य प्रदेश के निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों के थोकबंद दबादले किये थे. इस तबादला सूची में मुरैना जिले से 11 निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सरकार ने स्थानांतरित होकर गए निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों की पूर्ति के लिए बाहर से 12 से अधिक नए थानेदारों को मुरैना भेजा था. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बाहर से स्थानांतरित होकर आये इन नए थानेदारों को जिले के अलग-अलग थानों की कमान सौंपते हुए 16 नए थाना प्रभारी बनाये हैं.

MP Election 2023
आदेश की कॉपी

यहां पढ़ें...

यहां पर हुई इन थाना प्रभारियों की पोस्टिंग: नए थाना प्रभारियों की सूची में जिला मुख्यालय के सबसे महत्वपूर्ण थाने सिटी कोतवाली की कमान निरीक्षक सुनील खेमरिया को सौंपते हुए नया शहर कोतवाल बनाया है. इसी प्रकार वीरेश कुशवाह को सिविल लाइन थाना प्रभारी, डिम्पल मौर्य को महिला थाना प्रभारी, अमित भदौरिया को अम्बाह थाना प्रभारी, ओपी रावत को पोरसा थाना प्रभारी, अनिल भदौरिया को दिमनी थाना प्रभारी, अलोक सिंह परिहार को जौरा थाना प्रभारी, दर्शन लाल शुक्ला को सरायछौला थाना प्रभारी, शशि कुमार को सबलगढ़ थाना प्रभारी, रामनरेश यादव को पहाड़गढ़ थाना प्रभारी, सोनपाल सिंह तोमर को केलारस थाना प्रभारी, मंगल सिंह पपोला को बानमौर थाना प्रभारी, रविंद्र कुमार को चिंन्नोनी थाना प्रभारी, जितेन्द्र दौहरे को रिठौरा थाना प्रभारी बनाया गया है. ग्वालियर से स्थानांतरित होकर आई निरीक्षक राजकुमारी परमार को स्टेशन रोड थाने की कमान सौंपी है. वहीं एसपी ने नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे को सजा के तौर पर पुलिस लाइन भेज दिया है. मलखान सिंह चौहान को थाना प्रभारी बनाया है.

मुरैना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. एसपी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर बाहर से स्थानांतरित होकर आये निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों को 16 थानों की कमान सौंपी है. वहीं एसपी ने एक महिला इंस्पेक्टर को सजा के तौर पर पुलिस लाइन भेज दिया है. जानिए कौन हैं ये थानों के 16 नए थाना प्रभारी.

16 नए थाना प्रभारी: जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए पूरे मध्य प्रदेश के निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों के थोकबंद दबादले किये थे. इस तबादला सूची में मुरैना जिले से 11 निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सरकार ने स्थानांतरित होकर गए निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों की पूर्ति के लिए बाहर से 12 से अधिक नए थानेदारों को मुरैना भेजा था. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बाहर से स्थानांतरित होकर आये इन नए थानेदारों को जिले के अलग-अलग थानों की कमान सौंपते हुए 16 नए थाना प्रभारी बनाये हैं.

MP Election 2023
आदेश की कॉपी

यहां पढ़ें...

यहां पर हुई इन थाना प्रभारियों की पोस्टिंग: नए थाना प्रभारियों की सूची में जिला मुख्यालय के सबसे महत्वपूर्ण थाने सिटी कोतवाली की कमान निरीक्षक सुनील खेमरिया को सौंपते हुए नया शहर कोतवाल बनाया है. इसी प्रकार वीरेश कुशवाह को सिविल लाइन थाना प्रभारी, डिम्पल मौर्य को महिला थाना प्रभारी, अमित भदौरिया को अम्बाह थाना प्रभारी, ओपी रावत को पोरसा थाना प्रभारी, अनिल भदौरिया को दिमनी थाना प्रभारी, अलोक सिंह परिहार को जौरा थाना प्रभारी, दर्शन लाल शुक्ला को सरायछौला थाना प्रभारी, शशि कुमार को सबलगढ़ थाना प्रभारी, रामनरेश यादव को पहाड़गढ़ थाना प्रभारी, सोनपाल सिंह तोमर को केलारस थाना प्रभारी, मंगल सिंह पपोला को बानमौर थाना प्रभारी, रविंद्र कुमार को चिंन्नोनी थाना प्रभारी, जितेन्द्र दौहरे को रिठौरा थाना प्रभारी बनाया गया है. ग्वालियर से स्थानांतरित होकर आई निरीक्षक राजकुमारी परमार को स्टेशन रोड थाने की कमान सौंपी है. वहीं एसपी ने नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे को सजा के तौर पर पुलिस लाइन भेज दिया है. मलखान सिंह चौहान को थाना प्रभारी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.