मुरैना। "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने के लिए नित्य नई घोषणाएं कर रहे हैं, लाडली बहना योजना भी इसी का एक उदाहरण है. कांग्रेस ने महिलाओं की भलाई और उत्थान के लिए कर्नाटक व छत्तीसगढ़ में योजनाएं शुरू की थी, लेकिन बीजेपी इसकी नकल करते हुए बोली लगाकर महिलाओं को खरीदने का काम कर रही है. यह लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी है, भाजपा ने 18 साल के कार्यकाल में ढाई सैकड़ा घोटाले किये हैं. कांग्रेस जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर इन घोटालों की पोल खोलेगी." यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने आज मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.
कांग्रेस का भाजपा पर तंज: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आईं थीं, जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि "मेंने 24 साल एयरफोर्स में नौकरी करने के बाद रणनीति में कदम रखा है, कांग्रेस की विचार धारा तथा जनकल्याणकारी योजनाएं हमेशा गरीब-मजदूरों के हित के लिए रही हैं. भाजपा का उद्देश्य सिर्फ बेईमानी व भ्र्ष्टाचार करना रहा है, यही वजह रही है कि किसी सरकारी संस्थान की जगह हो या अन्य गैर सरकारी, बीजेपी ने कौड़ियों के दामों में अपने चहेतों को बेच दी है." उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "जो काम कुछ महीनों में पूरे हो सकते थे, बीजेपी उसे 18 साल में भी पूरा नहीं कर पाई है. अब चुनाव से ठीक 4 महीने पहले उनको लाडली बहनों की याद आ रही है. मामा शिवराज सिंह को अपने सिंघासन की नींव हिलती हुई नजर आ रही है, इसलिए वे अब नित्य नई घोषणाएं कर रहे है."
सरकार बनी तो कांग्रेस करेगी ये कार्य: राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि "बड़ी विडंबना है कि ग्वालियर-चम्बल अंचल से केंद्र व प्रदेश की राजनीति में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया व वीडी शर्मा जैसे बड़े चेहरे शामिल है, फिर भी इस क्षेत्र का विकास रुका हुआ है. केंद्रीय कृषि मंत्री के होते हुए भी किसानों के लिए कोई लाभदायक नीति नहीं बन पाई है, यह यहां के किसानों के साथ बड़ी नाइंसाफी है. भाजपा नेताओं के संरक्षण में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, माफियाराज व गुंडागर्दी चरम पर है, ऐसी सरकार को बदलना होगा. यदि हमारी सरकार बनती है, तो गरीब विकास के लिए स्थाई योजनाएं बनाई जाएगी. ग्वालियर-चम्बल अंचल में नए उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार देंगे तथा बीजेपी की अग्निवीर जैसी योजना को बंद कर चम्बल क्षेत्र के युवाओं को सेना में स्थाई नौकरी देंगे."
बीजेपी के 250 घोटालों की पोल खोलेगी कांग्रेस: राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जन आक्रोश रैली की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि, "भाजपा के भ्रष्टाचारो की पोल खोलने प्रदेश में 7 यात्राएं निकाली जा रही है, वे यात्राएं प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में घूमकर भाजपा की पोल खोलेगी. चम्बल अंचल में कल गणेश चतुर्थी को श्योपुर से जन आक्रोश रैली का शुभारंभ होगा, यह यात्रा शाम 6 बजे सबलगढ़ पहुंचेगी. यहां टेंटरा में पहली सभा का आयोजन होगा, इसके बाद यह यात्रा कैलारस, जौरा व बागचीनी होते हुए मुरैना पहुंचेगी. मुरैना में रोड शो के बाद रुई की मंडी में जनसभा आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राम पांडेय, और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.