मुरैना। टिकट देकर फिर टिकट काटना यह तो कांग्रेस की सरासर धोखेबाजी है. मिझे टिकट दिया तो फिर काटा क्यों गया. कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसने कमलनाथ को भला बुरा कहते हुए पार्टी बदल ली थी. पार्टी ने ऐसा क्यों किया, यह तो वही जाने. बीएसपी के आदमी को टिकट दिया है, तो इसका खामियाजा तो कांग्रेस को भुगतना ही पड़ेगा. यह बात कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. कांग्रेस ने बुधवार को एक सूची जारी करते हुए चार प्रत्याशियों के नाम रिप्लेस किये हैं. इनमें कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार का भी नाम शामिल है. टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों ने कांग्रेस के झंडे और पूर्व मुख्यमंत्री कामलनाथ व दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया.
मायूसी में बदली कुलदीप सिकरवार की खुशी: जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में चार दिन पहले कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हुई थी. इस सूची में कांग्रेस ने जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी घोषित किया था. पार्टी से नाम घोषित होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी. कार्यकर्ताओ ने टिकट मिलने की खुशी में आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी थी. बताते हैं कि, पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कुलदीप सिंह ने पूरे उत्साह के साथ अपनी विधानसभा में प्रचार-प्रसार करना भी शुरू कर दिया था. आज सुबह कांग्रेस ने एक सूची जारी कर कुलदीप के नाम को रिप्लेस करते हुए उनकी जगह अजब सिंह कुशवाह को सुमावली विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. यह सूची कुलदीप सिकरवार व उसके समर्थकों तक पहुंची, तो उनकी खुशी मायूसी में बदल गई.
कांग्रेस पर हमलावर कुलदीप सिकरवार: इसके बाद उनके समर्थक उनके निवास पर एकत्रित हुए. यहां पर उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के झंडे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने कहा कि सर्वे में मेरा नाम टॉप पर आने की वजह से कांग्रेस हाईकमान ने मुझे टिकट दिया था. मुझे टिकट दिया तो अब काटा क्यों गया है. कांग्रेस पहले टिकट देकर प्रचार करवाती है. मैंने क्षेत्र में चार-पांच दिन प्रचार कर लिया, अब मेरा टिकट काट दिया गया. यह कांग्रेस की धोखेबाजी है. कांग्रेस ने सिर्फ मेरा ही अपमान नहीं किया है, बल्कि यह सर्व समाज का अपमान है. इसका खामियाजा उसे जिले की सभी 6 सीटों पर भुगतान पड़ेगा. उन्होंने कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, कमलनाथ ने ऐसे व्यक्ति मेरी जगह टिकट दिया है, जो कांग्रेस का सदस्य तक नहीं है. विधायक ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीएसपी की सदस्यता ली है. उन्होंने अभी बीएसपी छोड़ी नहीं है, फिर भी कमलनाथ ने उनको टिकट दे दिया. यह बहुत ही गलत है. यदि मेरा समाज चाहेगा तो में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. अभी मेरी किसी अन्य पार्टी से बातचीत नहीं हुई है.