ETV Bharat / state

सांसदों के निलंबन पर एमपी के मुरैना, उज्जैन व झाबुआ में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. मुरैना, उज्जैन व झाबुआ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिटलरशाही पर उतारू है. ये सरकार लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस इस लड़ाई को सड़कों पर लड़ेगी. MP Demonstration of Congress leaders

MP congress protest Demonstration of Congress leaders
सांसदों के निलंबन पर एमपी के मुरैना कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:06 PM IST

मुरैना/उज्जैन/झाबुआ। मुरैना में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करने के दौरान कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है. विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से सरकार भाग रही है. जब भी विपक्ष का सांसद कोई मुद्दे को उठाता है तो उसका मुंह बंद करने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा की जाती है. इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ दिनों में मोदी सरकार ने लोकसमा एवं राज्यसभा से 147 सांसदों को निलंबित कर दिया और इसके बाद मनचाहे बिल मंजूर किए जा रहे हैं. इसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी और सड़कों पर आंदोलन करेगी. राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते समय ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सड़क पर लड़ाई लड़ेगी. MP Demonstration of Congress leaders

मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार : ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी एवं बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है. विपक्ष लगातार लोकसभा एवं राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. लेकिन लोकसभा एवं राज्यसभा में बैठे सांसदों को सत्ता के इशारे पर लगातार निलंबित किया जा रहा है. इसे पूरा देश देख रहा है, यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर जो 147 सांसदों को निलंबित किया है, उन्हें बहाल करवाएं. MP Demonstration of Congress leaders

MP congress protest Demonstration of Congress leaders
उज्जैन में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

उज्जैन में भी प्रदर्शन : उज्जैन में भी कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उज्जैन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उज्जैन शहर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकसभा व राज्यसभा के सभापति द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसदों एवं अन्य विपक्षी सांसदों को सदन की कार्यवाही से लगातार निलंबित किया जा रहा है. यह कृत्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत है. MP Demonstration of Congress leaders

MP congress protest Demonstration of Congress leaders
झाबुआ में भी कांग्रेस का धरना

ALSO READ:

झाबुआ में भी नारेबाजी : झाबुआ में भी लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने अब हमलावर रुख अपना लिया है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को झाबुआ विधायक व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने बस स्टैंड के समीप गांधी प्रतिमा स्थल पर सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने लोकतंत्र की हत्या, प्रजातंत्र बचाओ, सांसदों का निलंबन रद्द करो जैसे नारे भी लगाए. प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला. MP Demonstration of Congress leaders

मुरैना/उज्जैन/झाबुआ। मुरैना में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करने के दौरान कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है. विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से सरकार भाग रही है. जब भी विपक्ष का सांसद कोई मुद्दे को उठाता है तो उसका मुंह बंद करने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा की जाती है. इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ दिनों में मोदी सरकार ने लोकसमा एवं राज्यसभा से 147 सांसदों को निलंबित कर दिया और इसके बाद मनचाहे बिल मंजूर किए जा रहे हैं. इसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी और सड़कों पर आंदोलन करेगी. राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते समय ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सड़क पर लड़ाई लड़ेगी. MP Demonstration of Congress leaders

मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार : ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी एवं बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है. विपक्ष लगातार लोकसभा एवं राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. लेकिन लोकसभा एवं राज्यसभा में बैठे सांसदों को सत्ता के इशारे पर लगातार निलंबित किया जा रहा है. इसे पूरा देश देख रहा है, यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर जो 147 सांसदों को निलंबित किया है, उन्हें बहाल करवाएं. MP Demonstration of Congress leaders

MP congress protest Demonstration of Congress leaders
उज्जैन में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

उज्जैन में भी प्रदर्शन : उज्जैन में भी कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उज्जैन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उज्जैन शहर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकसभा व राज्यसभा के सभापति द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसदों एवं अन्य विपक्षी सांसदों को सदन की कार्यवाही से लगातार निलंबित किया जा रहा है. यह कृत्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत है. MP Demonstration of Congress leaders

MP congress protest Demonstration of Congress leaders
झाबुआ में भी कांग्रेस का धरना

ALSO READ:

झाबुआ में भी नारेबाजी : झाबुआ में भी लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने अब हमलावर रुख अपना लिया है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को झाबुआ विधायक व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने बस स्टैंड के समीप गांधी प्रतिमा स्थल पर सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने लोकतंत्र की हत्या, प्रजातंत्र बचाओ, सांसदों का निलंबन रद्द करो जैसे नारे भी लगाए. प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला. MP Demonstration of Congress leaders

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.