मुरैना। एमपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. यह बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह भदौरिया ने कही. जोगिंदर सिंह भदौरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प के रुप में जनता के बीच पहुंचेंगे. साथ ही यह भी कहा कि 20 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है. भाजपा राज से प्रदेश की जनता बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. डबल इंजन के नाम पर भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है."
भाजपा व कांग्रेस से जनता त्रस्त: भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि "भाजपा राज में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. 20 साल पहले कांग्रेस के शासनकाल को मध्यप्रदेश की जनता अब तक नहीं भूली है. अब इन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने का वक्त आ गया है और लोगों ने मन भी बना लिया है. भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी प्रदेश की जनता के सामने एक विकल्प के रुप में आएगी.
ये भी पढ़ें... |
एमपी में साइलेंट मोड पर काम कर रहे कार्यकर्ता: पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक जोगिंदर सिंह ने बताया कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों को साथ लिया जाएगा. जिसके संबंध में 19 अगस्त को दिल्ली में समान विचारधारा वाले दलों की बैठक होगी. पार्टी कैडर के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का कार्यकर्ता साइलेंट मोड में रहकर जनता को भाजपा-कांग्रेस की कुनीतियों से अवगत कराते हुए नए विकल्प के लिए प्रेरित करने के कार्य में जुटा हुआ है.