मुरैना। अम्बाह विधानसभा से बीजेपी विधायक कमलेश जाटव की परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही है. उन्हें हर रोज किसी न किसी गांव में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार दोपहर अम्बाह विधानसभा की दोहरोटा पंचायत में सामने आया है. यहां पर उन्होंने आज बीजेपी के प्रचार रथ के साथ विधायक पुत्र को भी गांव में घुसने नहीं दिया. हालांकि उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे कतई मानने के लिए तैयार नहीं हुए.
ग्रामीणों की शिकायत है कि, पक्की सड़कें नहीं बनने से उनको काफी परेशानी हो रही है. विधायक ने पांच साल तक उनकी कोई सुध नहीं ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मुरैना में बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी: जानकारी के अनुसार अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कमलेश जाटव का बेटा गिर्राज गौर शुक्रवार की सुबह कार्यकर्त्ताओं को लेकर प्रचार करने के लिए क्षेत्र में निकले थे. वे प्रचार करते हुए दोहरोटा पंचायत के लला का पुरा गांव में पहुंचे. बीजेपी के प्रचार रथ के साथ जैसे ही वे गांव के नजदीक पहुंचे. ग्रामीणों ने उनको रोक लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
गांव में नहीं घुसने दिया बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार रथ: ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए विधायक पुत्र आगे आये, तो ग्रामीणों ने उनको आड़े हाथों लिया. ग्रामीणों ने कहा कि, विधायक बनने के बाद पांच साल तक अपने जनता की कोई सुध नहीं ली. अब चुनाव आते ही फिर हाथ जोड़कर वोट मांगने के लिए आ गए. गांव के लोग पक्की सड़क नहीं बनने से कितने परेशान हैं. विधायक पुत्र ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए. विधायक पुत्र और प्रचार रथ रोकने वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है.