मुरैना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस का बीजेपी पर हमला भी लगातार तेज होता जा रहा है. जिस पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार शुरू कर दिया है. कांग्रेसी नेताओं की रणनीति के अनुसार बीजेपी पर कांग्रेस की सरकार गिराने का आरोप और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं. तमाम आरोपों पर हाल ही में पीएचई मंत्री बने ऐदल सिंह कंषाना ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि 'सिंधिया सोना हैं और सोने को कभी काई नहीं लग सकती है.'
उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार रियासत काल के जमींदार हैं.कांग्रेस जो आरोप लगा रही है, उससे भाजपा को कोई फर्क नही पड़ने वाला है. पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने खुलकर कहा कि कांग्रेस की सरकार को खुद कांग्रेस ने गिराया है. नेताओं में आपस में तलवारें तनीं थी तो काम कैसे होता.