मुरैना। जिले में इस समय 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह के आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. यहां पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगलों में लगातार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के मूवमेंट से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता बैजनाथ कुशवाह ने डकैत के ऊपर बीजेपी सरकार का संरक्षण होने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस टीम गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए लगातार जंगलों में सर्चिंग कर रही है.
डकैत को सरकार का संरक्षण- विधायक
दरअसल, डकैत गुड्डा गुर्जर के मूवमेंट की बात सामने आने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के लिए भी जंगल में नहीं जा रहे हैं. ऐसे में किसी बड़ी घटना के होने की आशंका भी बनी हुई है. वहीं डकैत को संरक्षण देने का आरोप सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने लगाया है, उनका कहना है कि इनामी डकैत को ना पकड़ पाना पुलिस और सरकार के लिए शर्म की बात है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि डकैत अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, इससे साफ होता है कि डकैत को सरकार के लोगों का संरक्षण प्राप्त है.
जल्द होगी डकैत की गिरफ्तारी
हालांकि, पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनके अनुसार, जंगलों में लगातार डकैत की सर्चिंग की जा रही है. कुछ पुलिस पार्टियां इस काम में लगातार लगी हुई है. हाल ही में जंगल में हुई एक मुठभेड़ के दौरान डकैत के घायल होने की बात भी सामने आई. अधिकारियों की मानें तो डकैत को स्थानीय लोगों का समर्थन है, जिसके चलते वह जंगलों में लगातार सक्रिय है. मुरैना जिले से होते हुए शिवपुरी ग्वालियर तक के जंगलों में उसकी आमद होने की वजह से वह लगातार बचा हुआ है. ऐसे में पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.