ETV Bharat / state

चंबल के आलोक का मुंबई की ज्वाला सिंह एकेडमी में चयन - मुरैना आलोक बघेल

मुरैना के आलोक बघेल का ज्वाला एकेडमी में चयन हुआ है. आलोक के चयन के बाद आलोक उसके कोच और परिजन काफी खुश हैं. अब आलोक ट्रेनिंग लेने मुंबई की ज्वाला एकेडमी जाएगा.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
टीम के साथ आलोक
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 1:36 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल को ज्यादातर लोग बीहड़ और डाकुओं के लिए जानते हैं. लेकिन अब इस जमीन की फिजा बदल रही है. यहां से शिक्षा,कला और खेल के क्षेत्र में भी कई प्रतिभाएं देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है. ऐसी ही एक प्रतिभा को क्रिकेट में मौका मिला है. मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के एक छोटे से गांव पाली से निकले आलोक बघेल अब मुंबई में ज्वाला सिंह कोच से ट्रेनिंग लेने जा रहा है.

आलोक का ज्वाला एकेडमी में चयन

ज्वाला सिंह के ट्रेनिंग कैंप में सिलेक्ट हुए आलोक को क्रिकेट की कोचिंग दी जाएगी. जिसका पूरा कर्ज ज्वाला सिंह की अकेडमी उठाएगी. ज्वाला सिंह के सिखाए हुए यशवी अंडर-19 में और आईपीएल में खेल चुके हैं. आलोक और उसके कोच रवि उपाध्याय इस सफलता से खुश हैं, और उनको आशा है कि आलोक एक दिन जरूर इंडिया के लिए भी क्रिकेट खेलकर अपने मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगा.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
प्रैक्टिस करता आलोक

आलोक का वीडियो देख किया सिलेक्ट

अम्बाह क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए आलोक ने पिछले महीने 102 गेंदों में 152 रनों की शानदार पारी खेली. जिसका वीडियो बनाकर आलोक के कोच रवि उपाध्याय ने मुंबई के ज्वाला सिंह को भेजा. जिसे देखकर ज्वाला सिंह की एकेडमी ने आलोक को सिलेक्ट किया है. वो उसे अपने खर्चे पर ही पूरी ट्रेनिंग देंगे. आलोक इस मौके से बहुत खुश है. आलोक का कहना है कि जिले में क्रिकेट का मैदान ना होने से कई खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं. कोच रवि उपाध्याय के अनुसार अगर परिजन भी बच्चों को थोड़ा मोटिवेट करें तो कई प्रतिभाएं जिले से निकल सकती है और अपने मुरैना जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर सकती है.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
आलोक बघेल

मैदान ना होने से मायूस हो जाते खिलाड़ी

खिलाड़ी आलोक बघेल के कोच रवि उपाध्याय ने बताया कि आलोक मुरैना जिले के एक छोटे से गांव और एक मिडिल फैमली से है. आलोक के सिलेक्ट होने के बाद हम लोगों में बहुत खुशी है.अगर अम्बाह क्षेत्र में कोई खेल मैदान हो तो यहां से कई प्रतिभाएं निकल सकती है. जब हम आसपास के जिलों में खेलने जाते हैं. घर में ही खेल मैदान न हो तो खिलाड़ी मायूस हो जाते हैं. कोच रवि के अनुसार खेल मैदान की मांग को लेकर अम्बाह एसडीएम से लेकर कलेक्टर और विधायकों से कई बार ज्ञापन दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि आलोक की मेहनत की वजह से अम्बाह से आलोक ज्वाला सिंह की एकेडमी के लिए मुंबई जा रहा है. हम सब को आशा है कि एक दिन आलोक इंडिया के लिए जरूर खेलेगा और मुरैना जिले के साथ साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगा.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
एक्सरसाइज करता आलोक

अम्बाह से लगभग 18 किलोमीटर दूर पाली गांव का रहने वाला 15 वर्षीय आलोक बघेल के पिता हलवाई के काम करते हैं. आलोक क्रिकेट खेलने की प्रैक्टिस करने अपने गांव पाली से हर रोज साइकिल से अम्बाह में खेलने आता है. जहां रवि उपाध्याय कोच उसे एक निजी स्कूल की जमीन पर उसे प्रेक्टिस कराया करते है.

मुरैना। चंबल अंचल को ज्यादातर लोग बीहड़ और डाकुओं के लिए जानते हैं. लेकिन अब इस जमीन की फिजा बदल रही है. यहां से शिक्षा,कला और खेल के क्षेत्र में भी कई प्रतिभाएं देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है. ऐसी ही एक प्रतिभा को क्रिकेट में मौका मिला है. मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के एक छोटे से गांव पाली से निकले आलोक बघेल अब मुंबई में ज्वाला सिंह कोच से ट्रेनिंग लेने जा रहा है.

आलोक का ज्वाला एकेडमी में चयन

ज्वाला सिंह के ट्रेनिंग कैंप में सिलेक्ट हुए आलोक को क्रिकेट की कोचिंग दी जाएगी. जिसका पूरा कर्ज ज्वाला सिंह की अकेडमी उठाएगी. ज्वाला सिंह के सिखाए हुए यशवी अंडर-19 में और आईपीएल में खेल चुके हैं. आलोक और उसके कोच रवि उपाध्याय इस सफलता से खुश हैं, और उनको आशा है कि आलोक एक दिन जरूर इंडिया के लिए भी क्रिकेट खेलकर अपने मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगा.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
प्रैक्टिस करता आलोक

आलोक का वीडियो देख किया सिलेक्ट

अम्बाह क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए आलोक ने पिछले महीने 102 गेंदों में 152 रनों की शानदार पारी खेली. जिसका वीडियो बनाकर आलोक के कोच रवि उपाध्याय ने मुंबई के ज्वाला सिंह को भेजा. जिसे देखकर ज्वाला सिंह की एकेडमी ने आलोक को सिलेक्ट किया है. वो उसे अपने खर्चे पर ही पूरी ट्रेनिंग देंगे. आलोक इस मौके से बहुत खुश है. आलोक का कहना है कि जिले में क्रिकेट का मैदान ना होने से कई खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं. कोच रवि उपाध्याय के अनुसार अगर परिजन भी बच्चों को थोड़ा मोटिवेट करें तो कई प्रतिभाएं जिले से निकल सकती है और अपने मुरैना जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर सकती है.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
आलोक बघेल

मैदान ना होने से मायूस हो जाते खिलाड़ी

खिलाड़ी आलोक बघेल के कोच रवि उपाध्याय ने बताया कि आलोक मुरैना जिले के एक छोटे से गांव और एक मिडिल फैमली से है. आलोक के सिलेक्ट होने के बाद हम लोगों में बहुत खुशी है.अगर अम्बाह क्षेत्र में कोई खेल मैदान हो तो यहां से कई प्रतिभाएं निकल सकती है. जब हम आसपास के जिलों में खेलने जाते हैं. घर में ही खेल मैदान न हो तो खिलाड़ी मायूस हो जाते हैं. कोच रवि के अनुसार खेल मैदान की मांग को लेकर अम्बाह एसडीएम से लेकर कलेक्टर और विधायकों से कई बार ज्ञापन दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि आलोक की मेहनत की वजह से अम्बाह से आलोक ज्वाला सिंह की एकेडमी के लिए मुंबई जा रहा है. हम सब को आशा है कि एक दिन आलोक इंडिया के लिए जरूर खेलेगा और मुरैना जिले के साथ साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगा.

Morena's Alok was selected at Mumbai Jwala Singh Academy
एक्सरसाइज करता आलोक

अम्बाह से लगभग 18 किलोमीटर दूर पाली गांव का रहने वाला 15 वर्षीय आलोक बघेल के पिता हलवाई के काम करते हैं. आलोक क्रिकेट खेलने की प्रैक्टिस करने अपने गांव पाली से हर रोज साइकिल से अम्बाह में खेलने आता है. जहां रवि उपाध्याय कोच उसे एक निजी स्कूल की जमीन पर उसे प्रेक्टिस कराया करते है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.