मुरैना। जिले की सबलगढ़ नगर पालिका में महिला पार्षद के साथ वार्ड की समस्या लेकर पहुंची महिलाओं में से एक महिला द्वारा सीएमओ को चांटा मारने से माहौल गरमाया गया. चांटा मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों ने सबलगढ़ थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने सीएमओ सियाशरण यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और पार्षदों के आवेदन की जांच की जा रही है. वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों ने घटना को लेकर काम बंद कर हड़ताल का ऐलान कर दिया.
वार्ड की समस्याएं लेकर पहुंची थी महिलाएं: जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ नगर पालिका सीएमओ शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन डालने के लिए कार्यालय में बैठकर साथी कर्मचारियों सहित जरूरी कार्य कर रहे थे. तभी कुछ महिलाओं सहित वार्ड क्रमांक 6 की महिला पार्षद रचना अशरफ वार्ड की शिकायत लेकर सीएमओ से मिलने पहुंचीं. महिलाओं सहित पार्षद ने समस्याओं को लेकर सीएमओ से शिकायत की. इस बीच कुछ महिलाओं ने सीएमओ से जोर-जोर से बात की. इसी दौरान एक महिला ने सीएमओ सियाशरण यादव को चांटा मार दिया. इस घटना से पूरी नगर पालिका का माहौल गरमाया गया.
सीएमओ ने तुरंत कर्मचारियों की बैठक बुलाई और घटना का विरोध करने के लिए आपस में चर्चा की. वहीं महिलाओं ने CMO के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. सीएमओ ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी शशि कुमार का कहना है कि ''CMO के आवेदन पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.''
पार्षदों ने महिलाओं के साथ दिया आवेदन: महिला पार्षद रचना अशरफ, पार्षद विमला देवी ने महिला रुक्मणी जगा सहित महिलाओं के साथ सबलगढ़ थाने पहुंचकर आवेदन दिया है. जिसमें पार्षद विमला देवी एवं रचना अशरफ ने सीएमओ सियाशरण यादव पर अभद्रता करने जैसे गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''अगर महिलाओं को न्याय नहीं मिला तो शनिवार से थाने का घेराव किया जाएगा और यहां भी न्याय नहीं मिला तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे.''