ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का तंज, कांग्रेसी विदेशी पंछी की तरह, जो दो महीने के लिए आते है और साढ़े चार साल के लिए फुर्र हो जाते हैं - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना जिले के जौरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेसी विदेशी पंछी की तरह हैं, जो दो महीने के लिए आते हैं और साढ़े चार साल के लिए फुर्र हो जाते हैं. कमलनाथ मेरे खिलाफ जितनी बयान बाजी कर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.''

Congressmen are like foreign birds
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 3:18 PM IST

मुरैना में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की रैली

मुरैना। ''कांग्रेसी तो विदेशी पंछी की तरह है, जो चुनाव के सीजन में दो महीने के लिए आते हैं. इसके बाद साढ़े चार साल के लिए फुर्र हो जाएंगे. आपके बीच में तो कमल के फूल वाला योद्धा ही रहता है. इसलिए आप सिर्फ इसे ही याद रखें. यदि जोड़ी की सरकार होती तो न तो यहां पर रेलवे लाइन आती, और ना ही नेपरी और सिकरौदा का पुल बनता. बीजेपी आपके भविष्य को सुरक्षित करेगी. इसलिए आप बीजेपी को वोट करें.'' यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज रविवार को जौरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं: जिले की जौरा विधानसभा में रविवार को बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह रजौधा के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सिंधिया ने चुनावी सभा को सबोधित करते हुए कहा कि, ''बीजेपी सरकार ने जौरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आवागमन के लिए रेलवे लाइन दी, नेपरी-सिकरौदा का पुल बनवाया, महाविद्यालय व आईटीआई कॉलेज दिया. यही नहीं जौरा को नगर परिषद से नगर पालिका का दर्जा दिया.''

कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कमलनाथ व दिग्विजय सिंह की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''यदि जोड़ी की सरकार होती तो आपको ये सब नहीं मिल पाता. अभी ग्वालियर से सुमावली मेमो ट्रेन चल रही है, इसे मार्च तक सबलगढ़ तक चलाएंगे.'' उन्होंने मेक इन इंडिया की बात करते हुए कहा कि, ''पिछले 60 साल में भारत की धरती पर एक भी वैक्सीन नहीं बनी, लेकिन हमने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन का टीका बनाया. इसे देश की 220 करोड़ जनता को मुफ्त में तो लगवाया. साथ ही विश्व के 100 देशों को भी भेजा. यह मेक इन इंडिया का कमाल है. मोदी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. कोरोना काल मे कांग्रेसी लोगों से कहते-फिरते थे कि यह बीजेपी का टीका है, इसे लगवाना मत, वहीं, कांग्रेसी रात के अंधेरे में अस्पताल के पिछले दरवाजे से अंदर जाते और कोरोना का टीका लगवाकर चुप-चाप निकल जाते थे. जो लोग कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करते है, वे मां भारती की सोच वाले नही हो सकते.''

गरीब व दलितों की चिंता करती है भाजपा: उन्होंने कहा कि, ''भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो गांव-गरीब व दलितों की चिंता करती है. आपके भविष्य को सुरक्षित रखने वाली पार्टी भी सिर्फ भाजपा है. इसलिए भाजपा को वोट करें.'' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''कमलनाथ तो मध्य प्रदेश में हाफ रहे हैं और मेरे खिलाफ जितनी बयान बाजी कर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'' पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ काले चिट्ठे रखे हैं, समय आने पर खोले जाएंगे. इसका पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि ''कांग्रेस को मेरे काले चिट्ठे मुबारक और कांग्रेस मुझे जितनी गाली दे वह भी कांग्रेसियों को मुबारक.''

Also Read:

जयराम नरेश पहले अपने गिरेबान में झांके: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''मैं तो जनता का सेवक हूं और जनता का काम मध्य प्रदेश में कर रहा हूं. कांग्रेस को इन सब बातों का जवाब जनता समय आने पर देगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम अपने गिरेबान में देखें, फिर जयराम रमेश मेरे ऊपर आरोप लगाए. कौन सही और कौन गलत है.'' ईडी और सीबीआई के छापे पर बोले ''मैं भी मध्य प्रदेश में हूं,आज तक मध्य प्रदेश में सीबीआई और ईडी कहीं दिख नहीं रही है. कांग्रेसियों को तो सोते जागते ईडी और सीबीआई दिख रही है.''

मुरैना में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की रैली

मुरैना। ''कांग्रेसी तो विदेशी पंछी की तरह है, जो चुनाव के सीजन में दो महीने के लिए आते हैं. इसके बाद साढ़े चार साल के लिए फुर्र हो जाएंगे. आपके बीच में तो कमल के फूल वाला योद्धा ही रहता है. इसलिए आप सिर्फ इसे ही याद रखें. यदि जोड़ी की सरकार होती तो न तो यहां पर रेलवे लाइन आती, और ना ही नेपरी और सिकरौदा का पुल बनता. बीजेपी आपके भविष्य को सुरक्षित करेगी. इसलिए आप बीजेपी को वोट करें.'' यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज रविवार को जौरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं: जिले की जौरा विधानसभा में रविवार को बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह रजौधा के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सिंधिया ने चुनावी सभा को सबोधित करते हुए कहा कि, ''बीजेपी सरकार ने जौरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आवागमन के लिए रेलवे लाइन दी, नेपरी-सिकरौदा का पुल बनवाया, महाविद्यालय व आईटीआई कॉलेज दिया. यही नहीं जौरा को नगर परिषद से नगर पालिका का दर्जा दिया.''

कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कमलनाथ व दिग्विजय सिंह की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''यदि जोड़ी की सरकार होती तो आपको ये सब नहीं मिल पाता. अभी ग्वालियर से सुमावली मेमो ट्रेन चल रही है, इसे मार्च तक सबलगढ़ तक चलाएंगे.'' उन्होंने मेक इन इंडिया की बात करते हुए कहा कि, ''पिछले 60 साल में भारत की धरती पर एक भी वैक्सीन नहीं बनी, लेकिन हमने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन का टीका बनाया. इसे देश की 220 करोड़ जनता को मुफ्त में तो लगवाया. साथ ही विश्व के 100 देशों को भी भेजा. यह मेक इन इंडिया का कमाल है. मोदी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. कोरोना काल मे कांग्रेसी लोगों से कहते-फिरते थे कि यह बीजेपी का टीका है, इसे लगवाना मत, वहीं, कांग्रेसी रात के अंधेरे में अस्पताल के पिछले दरवाजे से अंदर जाते और कोरोना का टीका लगवाकर चुप-चाप निकल जाते थे. जो लोग कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करते है, वे मां भारती की सोच वाले नही हो सकते.''

गरीब व दलितों की चिंता करती है भाजपा: उन्होंने कहा कि, ''भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो गांव-गरीब व दलितों की चिंता करती है. आपके भविष्य को सुरक्षित रखने वाली पार्टी भी सिर्फ भाजपा है. इसलिए भाजपा को वोट करें.'' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''कमलनाथ तो मध्य प्रदेश में हाफ रहे हैं और मेरे खिलाफ जितनी बयान बाजी कर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'' पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ काले चिट्ठे रखे हैं, समय आने पर खोले जाएंगे. इसका पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि ''कांग्रेस को मेरे काले चिट्ठे मुबारक और कांग्रेस मुझे जितनी गाली दे वह भी कांग्रेसियों को मुबारक.''

Also Read:

जयराम नरेश पहले अपने गिरेबान में झांके: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''मैं तो जनता का सेवक हूं और जनता का काम मध्य प्रदेश में कर रहा हूं. कांग्रेस को इन सब बातों का जवाब जनता समय आने पर देगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम अपने गिरेबान में देखें, फिर जयराम रमेश मेरे ऊपर आरोप लगाए. कौन सही और कौन गलत है.'' ईडी और सीबीआई के छापे पर बोले ''मैं भी मध्य प्रदेश में हूं,आज तक मध्य प्रदेश में सीबीआई और ईडी कहीं दिख नहीं रही है. कांग्रेसियों को तो सोते जागते ईडी और सीबीआई दिख रही है.''

Last Updated : Nov 6, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.