मुरैना: शहर के प्रमुख बाजारों को जिला प्रशासन ने ऑड-ईवन फार्मूले से खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन सर्राफा बाजार पर अधिकारियों ने अभी तक कोई विचार नहीं किया. इसलिए सर्राफा व्यवसायियों में नाराजगी नजर आ रही है.
मंगलवार को सर्राफा बाजार में एकत्रित दुकानदारों ने जिला प्रशासन पर भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है. दुकानदारों ने साफ शब्दों में कहा कि सर्राफा बाजार की रोड तकरीबन 40 फीट चौड़ी है. इसलिए बाजार के इस हिस्से को ऑड-ईवन फार्मूले से खुलवाया जा सकता था, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनदेखी कर दी है.
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से अन्य दुकानों की तरह उनकी दुकानें भी डेढ़ महीने से बंद हैं, इस कारण व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया है. अब हालत सुधर रहे हैं तो जिला प्रशासन ने अन्य दुकानों की तरह सर्राफा बाजार को भी खुलवा देना चाहिए, क्योंकि सर्राफा व्यापारी अन्य लोगों की तरह समस्याओं से जूझ रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने जिला प्रशासन से बात करने को कह दिया. जब जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. आज प्रमुख बाजार ऑड-ईवन के आधार पर खोल दिया, लेकिन सर्राफा बाजार बंद रहा इसके साथ-साथ पंसारी बाजार भी बंद रहा.