मुरैना। सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने बीती रात अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. घटना जौरा थाना क्षेत्र स्थित परसौटा गांव की है. युवक बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कहकर बेटी को साथ लेकर घर से निकला था, इसके बाद वापिस नहीं लौटा. आज बुधवार सुबह बाप-बेटी के शव गांव में मिले हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. मरने से पहले युवक ने अपनी बेटी को जलेबी खिलाई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बर्थडे में जाने का बोलकर घर से निकला था युवक: जानकारी के अनुसार, जौरा थाना क्षेत्र स्थित परसौटा गांव निवासी मातादीन धाकड़ पेशे से मजदूर था. वह गांव में ही रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. बीते रोज मंगलवार की रात किसी बात को लेकर मातादीन की परिजनों से बहस हो गई. इसके बाद रात करीब 8 बजे मातादीन अपनी डेढ़ साल की बेटी जान्हवी के साथ घर से बाइक पर सवार होकर निकल गया. जाने से पहले उसने परिजनों को बताया कि, वह किसी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा है. ग्रामीणों ने उसे कैलारस की तरफ जाते हुए देखा था. इसके बाद वह वापिस नहीं लौटा.
आत्महत्या से पहले बेटी को खिलाई जलेबी: आज बुधवार सुबह परिजन उसकी तलाश करते हुए गांव से बाहर नहर पर पहुंचे तो, यहां पर उसकी बाइक पड़ी हुई मिल गई. बाइक के पास में हीं एक कागज पर जलेबी के टुकड़े रखे हुए मिले. इसे देखकर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. परिजनों ने दोनों को तलाशना शुरु किया. इसी दौरान दोनों के शव पास में ही पड़े हुए दिखाई दिए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल जौरा थाना पुलिस को दी.
Also Read: आत्महत्या से जुड़ी अन्य खबरें |
हर पहलू पर होगी जांच: खबर लगते ही एसडीओपी ऋतु केवरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि ''जान्हवी को उसका पिता मातादीन धाकड़ रात को अपने साथ लेकर गया था. इसके बाद से दोनों वापिस नहीं लौटे.'' इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना कि ''परसोटा गांव में पिता और पुत्री का शव मिला है. सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कह पाना स्पष्ट होगा.''
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि मरने से पहले युवक ने बेटी को जलेबियां खिलाई थीं. एसडीओपी ऋतु केवरे का कहना है कि ''मृतक के शरीर पर किसी चोट आदि के निशान नहीं है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि किसी ने मारपीट कर उनकी हत्या की है. पूछताछ के दौरान मृतक की बहन सूदखोरों पर हत्या का आरोप लगा रही है. अभी मातादीन की पत्नी से पूछताछ नहीं की गई है. मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद ही पता चलेगी.'' उधर घटना की खबर लगते ही जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.