मुरैना। ओलावृष्टि से मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के करीब एक दर्जन गांवों में फसलें नष्ट हुई हैं. कुछ गांवों में तो शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है. फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीमें जुटी हुई हैं. सर्वे रिपोर्ट आते ही किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी. यह बात कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने गुरुवार को ओला प्रभावित गांवों का भ्रमण करने के बाद कही. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान चिंता न करे, सरकार उनके साथ खड़ी है.
कार्यकर्ताओं के साथ किया दौरा : कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ओला प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों से चर्चा की. कंषाना ने ओला प्रभावित गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने सबलगढ़ तहसील के जलालगढ़, रसीलपुर, सिमरोदा किरार, झरेला, सिमरोदा अहीर, सालई, ऐचवाड़ा, देवरा, सलेनपुर, रामपुर कला, रुनधान जागीर तथा धरसोला गांव में पहुंचकर सबसे पहले फसलों को देखा. इसके बाद किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि आपदा के इस समय सरकार आपके साथ है.
ALSO READ: |
सरकार किसानों के साथ : कंषाना ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनका आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीमें लगी हुई हैं. सर्वे रिपोर्ट आते ही अधिक से अधिक मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उल्लेखनीय है कि सबलगढ़ तहसील के करीब एक दर्जन गांवों में 3100 किसानों की 1190 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में खड़ी फसल बर्बाद हुई है. कुछ गांवों में सरसों की फसलों में शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है.