ETV Bharat / state

Morena Road Accident: तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने मारी बाइक को भीषण टक्कर, दो लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत - मुरैना रोड एक्सीडेंट

मुरैना जिले के तोरका गांव के पास तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. इस हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. हादसे में बालक भी घायल हुआ है. Morena Road Accident

Morena Road Accident
लोडिंग वाहन ने मारी बाइक को भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 12:05 PM IST

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के एमएस रोड स्थित तोरका गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया लोडिंग वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि बालक घायल है. हादसे के समय वहां से गुजर रहे कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने घायलों को अस्पताल भेजा. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में वाहन को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है.

बाइक से जा रहे थे चाचा-भतीजा : कैलारस तहसील के सुजानगढ़ी गांव निवासी 46 वर्षीय राजाराम पुत्र मावसिया रजक अपने 23 वर्षीय भतीजे दिनेश पुत्र रामस्वरूप रजक और 13 साल के नाती विवेक रजक के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार शाम कैलारस कस्बे में कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे. बाजार से सामान खरीदकर तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तोरका गांव के पास भगवती वेयर हाउस के सामने से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता ने की मदद : इस हादसे में राजाराम, दिनेश और विवेक तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां काफी देर तक दोनों रोड किनारे पड़े रहे. इसी बीच कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकले. वह भीड़ जमा होने पर रुके तो देखा कि दो घायल पड़े हैं. उन्होंने लोगों की मदद से तीनों को तुरंत अपनी गाड़ी से कैलारस अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक राजाराम और दिनेश की मौत हो चुकी थी, जबकि विवेक को गंभीर हालत में कैलारस अस्पताल भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. कैलारस थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के एमएस रोड स्थित तोरका गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया लोडिंग वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि बालक घायल है. हादसे के समय वहां से गुजर रहे कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने घायलों को अस्पताल भेजा. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में वाहन को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है.

बाइक से जा रहे थे चाचा-भतीजा : कैलारस तहसील के सुजानगढ़ी गांव निवासी 46 वर्षीय राजाराम पुत्र मावसिया रजक अपने 23 वर्षीय भतीजे दिनेश पुत्र रामस्वरूप रजक और 13 साल के नाती विवेक रजक के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार शाम कैलारस कस्बे में कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे. बाजार से सामान खरीदकर तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तोरका गांव के पास भगवती वेयर हाउस के सामने से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता ने की मदद : इस हादसे में राजाराम, दिनेश और विवेक तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां काफी देर तक दोनों रोड किनारे पड़े रहे. इसी बीच कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकले. वह भीड़ जमा होने पर रुके तो देखा कि दो घायल पड़े हैं. उन्होंने लोगों की मदद से तीनों को तुरंत अपनी गाड़ी से कैलारस अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक राजाराम और दिनेश की मौत हो चुकी थी, जबकि विवेक को गंभीर हालत में कैलारस अस्पताल भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. कैलारस थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.