ETV Bharat / state

Morena Tanker Overturned: रिफाइंड ऑइल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में तेल के लिए मची लूटमार, वीडियो वायरल - Refined oil filled tanker overturned

मुरैना में हाईवे पर एक रिफाइंड ऑइल से भरा टैंकर पलटने का मामला सामने आया है. (Morena Tanker Overturned) टैंकर के पलटने से सड़क पर तेल फैल गया और जाम लग गया. ग्रामीणों को सूचना लगी तो वह बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Morena Tanker Overturned
मुरैना हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:32 AM IST

मुरैना। रिफाइंड ऑइल तेल से भरा टैंकर नेशनल हाईवे-44 पर पलट गया. (Morena Tanker Overturned) टैंकर पलटते ही उसमें भरा तेल सड़क पर बहने लगा. सड़क पर चारों तरफ तेल की बाढ़ सी आ गई. यह देख आस-पास के ग्रामीण बर्तन लेकर पहुंचे और तेल भरकर ले जाने लगे. जिसको जो बर्तन मिला वह उसी में तेल भरकर ले जाने लगा. टैंकर पलटने के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. इस घटना का किसी रहागीर ने वीडियो बना लिया जो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मुरैना हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा

हाईवे पर बहने लगा तेल: घटना मुरैना जिले के करुआ गांव की है. यहां के रमेश चंद्र बिरला की एमएल प्रोटीन ऑइल इंडस्ट्रीज से सोमवार की दोपहर ये टैंकर 16.5 टन सोया रिफाइंड ऑइल लेकर मुरैना शहर में पवन इंडस्ट्रीज के यहां जा रहा था. टैंकर की रफ्तार तेज थी, इस दौरान एक्सल टूटने से पहिया निकल गए. इससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे हजारों लीटर तेल हाईवे पर बहने लगा.

Anuppur Road Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन, 8 छात्र घायल

गांव के लोग भरकर ले गए तेल: इधर, तेल फैलने की खबर ग्रामीणों तक पहुंची. गांव की महिलाएं और पुरुष बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए. जिसे जहां से जगह मिली तेल भरकर ले जाने लगा. कुछ लोग कैन और ड्रम लेकर भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि, बाद में तेल फैक्ट्री के लोगों ने लोगों से तेल वापस ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस के साथ तेल मालिक भी पहुंच गए. टैंकर चालक और परिचालक मौके पर नहीं मिले.

मुरैना। रिफाइंड ऑइल तेल से भरा टैंकर नेशनल हाईवे-44 पर पलट गया. (Morena Tanker Overturned) टैंकर पलटते ही उसमें भरा तेल सड़क पर बहने लगा. सड़क पर चारों तरफ तेल की बाढ़ सी आ गई. यह देख आस-पास के ग्रामीण बर्तन लेकर पहुंचे और तेल भरकर ले जाने लगे. जिसको जो बर्तन मिला वह उसी में तेल भरकर ले जाने लगा. टैंकर पलटने के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. इस घटना का किसी रहागीर ने वीडियो बना लिया जो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मुरैना हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा

हाईवे पर बहने लगा तेल: घटना मुरैना जिले के करुआ गांव की है. यहां के रमेश चंद्र बिरला की एमएल प्रोटीन ऑइल इंडस्ट्रीज से सोमवार की दोपहर ये टैंकर 16.5 टन सोया रिफाइंड ऑइल लेकर मुरैना शहर में पवन इंडस्ट्रीज के यहां जा रहा था. टैंकर की रफ्तार तेज थी, इस दौरान एक्सल टूटने से पहिया निकल गए. इससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे हजारों लीटर तेल हाईवे पर बहने लगा.

Anuppur Road Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन, 8 छात्र घायल

गांव के लोग भरकर ले गए तेल: इधर, तेल फैलने की खबर ग्रामीणों तक पहुंची. गांव की महिलाएं और पुरुष बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए. जिसे जहां से जगह मिली तेल भरकर ले जाने लगा. कुछ लोग कैन और ड्रम लेकर भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि, बाद में तेल फैक्ट्री के लोगों ने लोगों से तेल वापस ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस के साथ तेल मालिक भी पहुंच गए. टैंकर चालक और परिचालक मौके पर नहीं मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.