ETV Bharat / state

Morena BJP Yatra: जन आशीर्वाद यात्रा पर फिरा पानी, बारिश के चलते बीच में ही यात्रा कैंसिल कर सीएम शिवराज हुए रवाना

मुरैना में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा बारिश की भेंट चढ़ गई. सीएम शिवराज भी अपना भाषण बीच में छोड़कर भोपाल के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने नगर परिषद जौरा को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा की.

Jan Ashirwad Yatra in Morena
जन आशीर्वाद यात्रा पर फिरा पाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 1:33 PM IST

जन आशीर्वाद यात्रा पर फिरा पानी

मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में बारिश सबसे बड़ा रोड़ा बनकर सामने आ रही है. दो दिन पहले इस जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बारिश ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. तो वहीं शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी यात्रा जोरदार बारिश के चलते मुरैना तक तो पहुंची लेकिन बाजार नहीं गई. सीएम शिवराज बैरियर चौराहे पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं और दावेदार प्रत्याशियों से मिलकर यात्रा को बीच में ही छोड़कर चले गए.

जन आशीर्वाद यात्रा में बारिश: शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए कैलारस पहुंचे थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जब इस यात्रा की शुरुआत की तो उसके बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. ये बारिश देर रात तक होती रही. बारिश के बीच में ही यात्रा चलती रही लेकिन यात्रा के दौरान जो भीड़ इकट्ठी की गई थी वह धीरे-धीरे कम हो गई.

बारिश में सीएम का संबोधन: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैलारस में एक सभा को संबोधित किया, इस दौरान भी जमकर बारिश हुई. उसके बाद यह आशीर्वाद यात्रा मुरैना के लिए रवाना हुई, लेकिन थोड़ी देर चलते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने आई जनता भी अपने अपने घर चली गई. सुनसान सड़कों के बीच भाजपा की यात्रा जारी रही. इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बारिश के बीच जौरा में एक सभा को भी संबोधित किया. उसके बाद जब जन आशीर्वाद यात्रा मुरैना शहर में प्रवेश हुई तो, बारिश को देखते हुए शहर के जीवजीगंज में होने वाली आम सभा और रोड शो को कैंसिल करना पड़ा. उसके बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई.

यात्रा को बीच में छोड़कर रवाना हुए सीएम: कार्यक्रम कैंसिल की सूचना पाकर सभी भाजपा कार्यकर्ता और नेता अपनी अपनी भीड़ लेकर बैरियर चौराहे पहुंच गए. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और दावेदार प्रत्याशियों ने सीएम के स्वागत के लिए बड़े बड़े मंच और बाजार में होर्डिंग लगाए थे, उन सब पर बारिश ने पानी फेर दिया. जब यात्रा रात 11 बजे बैरियर चौराहे पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को थोड़ा सम्बोधित किया उसके बाद वह भी यात्रा को बीच में ही छोड़कर भोपाल के लिए रवाना हो गए.

जौरा को नगर पालिका बनाने की घोषणा: जन आशीर्वाद यात्रा का जब जौरा कस्बे में आगमन हुआ, तब यात्रा के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. उसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बरसते पानी में जनता को संबोधित करना पड़ा. शिवराज सिंह ने नगर परिषद जौरा को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही उपस्थित जन समुदाय ने घोषणा का तालियां बजाकर स्वागत किया. गौरतलब है कि नगर परिषद अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री से भेंट कर नगर परिषद को अपग्रेड कर नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की थी. आमसभा में स्वागत भाषण केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने किया.

Also Read:

मुरैना में बनेगा मेडिकल कॉलेज: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ''भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा श्योपुर से शुरू हुई और सबलगढ़ पहुंची, सबलगढ़ तक ये यात्रा सफल रही. शुक्रवार को यात्रा सबलगढ़ से शुरू हुई और मुरैना पहुंची, सबलगढ़ से मुरैना के बीच लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. तेज बारिश के चलते मुरैना की आमसभा को स्थगित किया गया.'' उन्होंने बताया कि ''मुख्यमंत्री शिवराज ने मुरैना जिले को मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की है और इसका शिलान्यास आने वाली 28 तारीख को किया जायेगा. जनता की तरफ से में मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ. भाजपा सरकार द्वारा सबलगढ़ से लेकर पोरसा तक विकास कार्यों की गंगा बहा रही है.''

जन आशीर्वाद यात्रा पर फिरा पानी

मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में बारिश सबसे बड़ा रोड़ा बनकर सामने आ रही है. दो दिन पहले इस जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बारिश ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. तो वहीं शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी यात्रा जोरदार बारिश के चलते मुरैना तक तो पहुंची लेकिन बाजार नहीं गई. सीएम शिवराज बैरियर चौराहे पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं और दावेदार प्रत्याशियों से मिलकर यात्रा को बीच में ही छोड़कर चले गए.

जन आशीर्वाद यात्रा में बारिश: शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए कैलारस पहुंचे थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जब इस यात्रा की शुरुआत की तो उसके बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. ये बारिश देर रात तक होती रही. बारिश के बीच में ही यात्रा चलती रही लेकिन यात्रा के दौरान जो भीड़ इकट्ठी की गई थी वह धीरे-धीरे कम हो गई.

बारिश में सीएम का संबोधन: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैलारस में एक सभा को संबोधित किया, इस दौरान भी जमकर बारिश हुई. उसके बाद यह आशीर्वाद यात्रा मुरैना के लिए रवाना हुई, लेकिन थोड़ी देर चलते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने आई जनता भी अपने अपने घर चली गई. सुनसान सड़कों के बीच भाजपा की यात्रा जारी रही. इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बारिश के बीच जौरा में एक सभा को भी संबोधित किया. उसके बाद जब जन आशीर्वाद यात्रा मुरैना शहर में प्रवेश हुई तो, बारिश को देखते हुए शहर के जीवजीगंज में होने वाली आम सभा और रोड शो को कैंसिल करना पड़ा. उसके बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई.

यात्रा को बीच में छोड़कर रवाना हुए सीएम: कार्यक्रम कैंसिल की सूचना पाकर सभी भाजपा कार्यकर्ता और नेता अपनी अपनी भीड़ लेकर बैरियर चौराहे पहुंच गए. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और दावेदार प्रत्याशियों ने सीएम के स्वागत के लिए बड़े बड़े मंच और बाजार में होर्डिंग लगाए थे, उन सब पर बारिश ने पानी फेर दिया. जब यात्रा रात 11 बजे बैरियर चौराहे पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को थोड़ा सम्बोधित किया उसके बाद वह भी यात्रा को बीच में ही छोड़कर भोपाल के लिए रवाना हो गए.

जौरा को नगर पालिका बनाने की घोषणा: जन आशीर्वाद यात्रा का जब जौरा कस्बे में आगमन हुआ, तब यात्रा के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. उसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बरसते पानी में जनता को संबोधित करना पड़ा. शिवराज सिंह ने नगर परिषद जौरा को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही उपस्थित जन समुदाय ने घोषणा का तालियां बजाकर स्वागत किया. गौरतलब है कि नगर परिषद अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री से भेंट कर नगर परिषद को अपग्रेड कर नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की थी. आमसभा में स्वागत भाषण केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने किया.

Also Read:

मुरैना में बनेगा मेडिकल कॉलेज: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ''भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा श्योपुर से शुरू हुई और सबलगढ़ पहुंची, सबलगढ़ तक ये यात्रा सफल रही. शुक्रवार को यात्रा सबलगढ़ से शुरू हुई और मुरैना पहुंची, सबलगढ़ से मुरैना के बीच लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. तेज बारिश के चलते मुरैना की आमसभा को स्थगित किया गया.'' उन्होंने बताया कि ''मुख्यमंत्री शिवराज ने मुरैना जिले को मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की है और इसका शिलान्यास आने वाली 28 तारीख को किया जायेगा. जनता की तरफ से में मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ. भाजपा सरकार द्वारा सबलगढ़ से लेकर पोरसा तक विकास कार्यों की गंगा बहा रही है.''

Last Updated : Sep 9, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.