मुरैना। एमपी के मुरैना रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों के साथ ही जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि ट्रेन को रोककर स्टेशन पर ही सुरक्षाकर्मियों को उतारकर पिटाई कर दी गई. जिन लोगों के साथ मारपीट हुई वे राजस्थान पुलिस के जवान थे जो ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. पुलिस के जवानें के साथ आम लोगों का विवाद हुआ. विवाद का कारण सीट पर बैठने को लेकर बहस बना जो बाद में मारपीट में बदल गया. लोगों ने ट्रेन के स्लीपर क्लास से पुलिस के जवानों को प्लेटफॉर्म पर उतारा और जमकर पीटा. इस दौरान पिटाई कर रहे लोग कभी जवानों को ट्रेन के कोच से टकरा रहे थे तो कभी प्लेटफॉर्म पर पटक रहे थे. यह हंगामा पूरे 15 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान जवानों को बचाने के लिए स्टेशन पर कोई भी नहीं आया.
ट्रेन नीचे उतार कर मारपीट: दादर-अमृतसर ट्रेन में राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रिजर्व क्लास में अन्य पैसेंजर्स के साथ यात्रा कर रहे थे.घटना मुरैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की है. जहां ट्रेन से तीनों जवानों को नीचे उतार कर उनके साथ मारपीट की गई. घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस के जवानों को ट्रेन के पैसेंजर्स दौड़ा दौड़ा कर मार रहे हैं.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: घटना के बाद से स्टेशन पर तनाव है और लोगों के बीच जमकर चर्चा है. हुड़दंग कर रहे युवाओं द्वारा चेन पुलिंग किए जाने से ट्रेन काफी देर तक प्लेटफार्म पर रुकी रही. जिसके बाद दादर-अमृतसर ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई. इस मामले में रेलवे पुलिस का कहना है कि वीडियो के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और राजस्थान पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है.