ETV Bharat / state

मिष्ठान दुकान पर फूड विभाग की रेड, 40 किलो मावा और 3500 किलो मिठाई बरामद, जांच के लिए सैंपल भेजे भोपाल - मुरैना में मावा और मिठाई बरामद

मुरैना में फूड एवं पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पड़ोसी राज्य राजस्थान से नकली मावा और मिल्क केक मंगाकर मुरैना जिले भर में सप्लाई करने वाले संचालक के घर पर रेड डाली. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को उसके घर पर एक कमरे में 40 किलो मावा और 3500 किलो मिठाई मिली. यह मिठाई बहुत ही घटिया क्वालिटी की बताई गई है. फूड विभाग ने मावा और मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिए हैं.

Raid on sweet shop in morena
मिष्ठान दुकान पर फूड विभाग की रेड
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:01 PM IST

मिष्ठान दुकान पर फूड विभाग की रेड

मुरैना। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि दत्तपुरा स्थित पटी गली के सामने कृष्णा मावा भंडार का संचालक राजस्थान से नकली मावा एवं मिल्क केक कट्टो में पैक कराकर जिले भर में सप्लाई कर रहा है. इसी सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने आज फूड विभाग की टीम को साथ लेकर दोपहर में रेड डाली. पुलिस और फूड विभाग की टीम यहां श्रीकृष्ण मावा भंडार नामक दुकान पर पहुंची. तो दुकानदार के पसीने छूट गए.

मिठाई और मावे से आ रही थी दुर्गंध: फूड अधिकारी डीके जैन ने अपनी टीम के साथ मौके पर तलाशी ली तो एक कमरे में 40 किलो मावा और 3500 किलो मिठाई रखी मिली. यह मिठाई बर्फी और एक अन्य तरह की थी. मिठाई और मावे से तेज दुर्गंध आ रही थी. फूड विभाग की टीम ने मावे व मिठाइयों के सैंपल ले लिए. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सुरेश गुप्ता नामक व्यापारी यह कारोबार कर रहा है. वह धौलपुर से घटिया क्वालिटी का मावा व मिठाई लेकर मुरैना व आसपास के शहरों में सप्लाई करता है.

जांच के लिए सैंपल भेजे भोपाल: वैसे तो शहर में मिठाई की सप्लाई के लिए उसकी दुकानें बधी हुई है, लेकिन साहलग में उसकी सप्लाई चौगुनी होती है. यहां पर इस घटिया क्वालिटी की मिठाई के अच्छे दाम मिल जाते हैं. जिससे उसे मोटा मुनाफा होता है. फूड विभाग ने सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई खाद्य औषधि अधिकारी धर्मेन्द्र जैन द्वारा की जाएगी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ की कार्रवाई, 66 लाख वसूली जुर्माना राशि

उज्जैन खाद्य विभाग टीम ने जब्त किया 2000 किलो नकली मावा, दिल्ली, मुंबई और गुजरात में होना था सप्लाई

नरसिंहपुरः तेंदूखेड़ा में फूड विभाग ने किया मिठाई दुकानों का निरीक्षण

कार्रवाई के बावजूद सप्लाई जारी: गौरतलब है कि पिछले 1 माह से शादियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में मावा पनीर आदि की मांग जोरों पर है. इसी का फायदा डेयरी संचालक और मावा वाले व्यापारी उठा रहे हैं तथा पड़ोसी राज्य राजस्थान से नकली मावा मंगाकर आमजन को जहर खिलाने का काम कर रहे हैं. पुलिस एवं प्रशासन की तमाम कार्रवाइयों के बावजूद भी मुरैना जिले में मिलावटी खोवा, पनीर आदि का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मिष्ठान दुकान पर फूड विभाग की रेड

मुरैना। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि दत्तपुरा स्थित पटी गली के सामने कृष्णा मावा भंडार का संचालक राजस्थान से नकली मावा एवं मिल्क केक कट्टो में पैक कराकर जिले भर में सप्लाई कर रहा है. इसी सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने आज फूड विभाग की टीम को साथ लेकर दोपहर में रेड डाली. पुलिस और फूड विभाग की टीम यहां श्रीकृष्ण मावा भंडार नामक दुकान पर पहुंची. तो दुकानदार के पसीने छूट गए.

मिठाई और मावे से आ रही थी दुर्गंध: फूड अधिकारी डीके जैन ने अपनी टीम के साथ मौके पर तलाशी ली तो एक कमरे में 40 किलो मावा और 3500 किलो मिठाई रखी मिली. यह मिठाई बर्फी और एक अन्य तरह की थी. मिठाई और मावे से तेज दुर्गंध आ रही थी. फूड विभाग की टीम ने मावे व मिठाइयों के सैंपल ले लिए. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सुरेश गुप्ता नामक व्यापारी यह कारोबार कर रहा है. वह धौलपुर से घटिया क्वालिटी का मावा व मिठाई लेकर मुरैना व आसपास के शहरों में सप्लाई करता है.

जांच के लिए सैंपल भेजे भोपाल: वैसे तो शहर में मिठाई की सप्लाई के लिए उसकी दुकानें बधी हुई है, लेकिन साहलग में उसकी सप्लाई चौगुनी होती है. यहां पर इस घटिया क्वालिटी की मिठाई के अच्छे दाम मिल जाते हैं. जिससे उसे मोटा मुनाफा होता है. फूड विभाग ने सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई खाद्य औषधि अधिकारी धर्मेन्द्र जैन द्वारा की जाएगी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ की कार्रवाई, 66 लाख वसूली जुर्माना राशि

उज्जैन खाद्य विभाग टीम ने जब्त किया 2000 किलो नकली मावा, दिल्ली, मुंबई और गुजरात में होना था सप्लाई

नरसिंहपुरः तेंदूखेड़ा में फूड विभाग ने किया मिठाई दुकानों का निरीक्षण

कार्रवाई के बावजूद सप्लाई जारी: गौरतलब है कि पिछले 1 माह से शादियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में मावा पनीर आदि की मांग जोरों पर है. इसी का फायदा डेयरी संचालक और मावा वाले व्यापारी उठा रहे हैं तथा पड़ोसी राज्य राजस्थान से नकली मावा मंगाकर आमजन को जहर खिलाने का काम कर रहे हैं. पुलिस एवं प्रशासन की तमाम कार्रवाइयों के बावजूद भी मुरैना जिले में मिलावटी खोवा, पनीर आदि का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.