ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस का मानवीय चेहरा, दर्द से कराहती गर्भवती को महिला पुलिस कर्मी ने पहुंचाया अस्पताल

Morena Police Humanity: मुरैना पुलिस की मानवता का एक मामला सामने आया है. यहां आधी रात को दर्द से कराहती एक प्रसूता को महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

Morena Police Humanity
मुरैना पुलिस का मानवीय चेहरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 9:22 PM IST

मुरैना पुलिस का मानवीय चेहरा

मुरैना। आम तौर पर जनता पुलिसकर्मियों पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है, लेकिन सोमवार रात एक महिला पुलिसकर्मी की सेवा देख लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं. दरअसल एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए अपने घर से पैदल अस्पताल के लिए निकली थी. रात को वह बाजार में बीच सड़क पर दर्द से कराह रही थी, तभी वहां से गुजर रही एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी के साथ महिला पुलिसकर्मी की मानवता ने हर किसी का मन मोह लिया है.

Morena Police Humanity
दर्द से कराहती महिला को पहुंचाया अस्पताल

रास्ते में दर्द से कराहती मिली प्रसूता: जानकारी के अनुसार आज रात मुरैना शहर के जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में श्री श्याम खाटू गुड़गान महोत्सव कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसमें महिला थाने में पदस्थ महिला आरक्षक रानी सिसोदिया की ड्यूटी भी लगी थी. कार्यक्रम खत्म होते ही रात 2 बजे के लगभग वह ड्यूटी से निकलकर स्कूटी पर सवार होकर ओवर ब्रिज पुल से अपने घर की ओर जा रही थी. तभी उसे एक प्रसूता दर्द से कराहती हुई दिखाई दी, जिसके साथ एक अन्य महिला भी थी.

स्कूटी से प्रसूता को लेकर पहुंची महिला पुलिसकर्मी: कोई साधन न मिलने के कारण महिला कुछ दूर चलकर रास्ते में बैठ जाती है. जब महिला आरक्षक ने पूरा मामला समझा तो उसे स्कूटी पर बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंची और वहां उसे तत्काल भर्ती कराया. बताया जाता है कि 10 मिनट बाद ही प्रसूता महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. डॉक्टर का कहना था कि अगर महिला 10 मिनट लेट हो जाती तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी. गर्भवती महिला का नाम प्रीति धानुक पत्नी संतोष धानुक उम्र 40 साल निवासी तुससीपुरा बताया गया है.

Morena Police Humanity
महिला आरक्षक रानी सिसोदिया

यहां पढ़ें...

डॉक्टर ने भी महिला आरक्षक द्वारा दिखाई गई मानवता की जमकर तारीफ की. यह बात मीडिया तक पहुंची और मीडिया से पुलिस अधिकारियों तक. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा है कि महिला आरक्षक का काम काफी सराहनीय और प्रशंसनीय है, उन्हें अवश्य प्रशंसा पत्र मिलना चाहिए.

मुरैना पुलिस का मानवीय चेहरा

मुरैना। आम तौर पर जनता पुलिसकर्मियों पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है, लेकिन सोमवार रात एक महिला पुलिसकर्मी की सेवा देख लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं. दरअसल एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए अपने घर से पैदल अस्पताल के लिए निकली थी. रात को वह बाजार में बीच सड़क पर दर्द से कराह रही थी, तभी वहां से गुजर रही एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी के साथ महिला पुलिसकर्मी की मानवता ने हर किसी का मन मोह लिया है.

Morena Police Humanity
दर्द से कराहती महिला को पहुंचाया अस्पताल

रास्ते में दर्द से कराहती मिली प्रसूता: जानकारी के अनुसार आज रात मुरैना शहर के जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में श्री श्याम खाटू गुड़गान महोत्सव कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसमें महिला थाने में पदस्थ महिला आरक्षक रानी सिसोदिया की ड्यूटी भी लगी थी. कार्यक्रम खत्म होते ही रात 2 बजे के लगभग वह ड्यूटी से निकलकर स्कूटी पर सवार होकर ओवर ब्रिज पुल से अपने घर की ओर जा रही थी. तभी उसे एक प्रसूता दर्द से कराहती हुई दिखाई दी, जिसके साथ एक अन्य महिला भी थी.

स्कूटी से प्रसूता को लेकर पहुंची महिला पुलिसकर्मी: कोई साधन न मिलने के कारण महिला कुछ दूर चलकर रास्ते में बैठ जाती है. जब महिला आरक्षक ने पूरा मामला समझा तो उसे स्कूटी पर बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंची और वहां उसे तत्काल भर्ती कराया. बताया जाता है कि 10 मिनट बाद ही प्रसूता महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. डॉक्टर का कहना था कि अगर महिला 10 मिनट लेट हो जाती तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी. गर्भवती महिला का नाम प्रीति धानुक पत्नी संतोष धानुक उम्र 40 साल निवासी तुससीपुरा बताया गया है.

Morena Police Humanity
महिला आरक्षक रानी सिसोदिया

यहां पढ़ें...

डॉक्टर ने भी महिला आरक्षक द्वारा दिखाई गई मानवता की जमकर तारीफ की. यह बात मीडिया तक पहुंची और मीडिया से पुलिस अधिकारियों तक. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा है कि महिला आरक्षक का काम काफी सराहनीय और प्रशंसनीय है, उन्हें अवश्य प्रशंसा पत्र मिलना चाहिए.

Last Updated : Dec 26, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.