मुरैना। शहर में पिछले दिनों हुई गल्ला व्यापारी से 12 लाख रुपए की लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में 10 लाख रुपए नगद व खरीदी गई बाइक को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई पर व्यापार मंडल ने उन्हें सम्मानित किया है.
दरअसल, 24 जुलाई को गल्ला व्यापारी निखिल बंसल अपने साथी देवेंद्र गुर्जर के साथ 12 लाख रुपए लेकर घर शांताबग कॉलोनी जा रहा था. इस दौरान बाइक से आए दो युवक 12 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान दोनों आरोपियों में से एक आरोपी गिर्राज गुर्जर को लोगों ने पकड़ लिया था. गिर्राज ने पूछताछ में पुलिस को निखिल के मुनीम देवेंद्र गुर्जर, महेश गुर्जर और संदीप पाराशर का वारदात में होना बताया था.
पुलिस ने देवेन्द्र गुर्जर को भी गिरफ्तार किया, जहां उसने पूरा घटनाक्रम बताया. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीम बनाई थी. सूचना मिलने के बाद फरार इनामी आरोपी महेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दस लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. इस मामले में एसपी का कहना है कि आरोपी ने लूटी गई रकम से 60 हजार की बाइक खरीदी और 40 हजार रुपए फरार होने के दौरान खर्च हो गए. बाकी 1 लाख रुपए दूसरे आरोपी संदीप पराशर के पास है. जो पुलिस की पकड़ से अभी दूर है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं लूट का खुलासा होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी सहित पूरी टीम को सम्मानित किया है.