ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, 23 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद

प्रदेशभर में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुरैना पुलिस ने एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया है उसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की गई है.

Liquor smuggler arrested
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:36 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल का मुरैना जिला जो हमेशा से रेत माफिया के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी बदनाम होता जा रहा है. पुलिस ने नेशनल हाईवे से एक लग्जरी कार के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर किया है. आरोपी के पास से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की गई है. शराब की कीमत लगभग 2 लाख लाख से अधिक बताई जा रही है. नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जिले में अवैध तौर पर शराब बिक्री रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सुनील कुमार पांडे ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब करबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में नूराबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा से लग्जरी कार से अवैध शराब लेकर ग्वालियर की तरफ ले जाई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित जेके टायर फेक्ट्री के पास चैकिंग पॉइंट लगाए गए और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. कुछ देर बाद होंडा अमेज हरियाणा पास लग्जरी कार आती दिखाई दी. पुलिस ने उसको रोका और जब वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद हुई. इसके साथ ही पुलिस ने गाड़ी में बैठा मथुरा मुस्तफाबाद निवासी सत्यवीर सिसौदिया शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए है.

मुरैना। चंबल अंचल का मुरैना जिला जो हमेशा से रेत माफिया के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी बदनाम होता जा रहा है. पुलिस ने नेशनल हाईवे से एक लग्जरी कार के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर किया है. आरोपी के पास से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की गई है. शराब की कीमत लगभग 2 लाख लाख से अधिक बताई जा रही है. नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जिले में अवैध तौर पर शराब बिक्री रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सुनील कुमार पांडे ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब करबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में नूराबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा से लग्जरी कार से अवैध शराब लेकर ग्वालियर की तरफ ले जाई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित जेके टायर फेक्ट्री के पास चैकिंग पॉइंट लगाए गए और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. कुछ देर बाद होंडा अमेज हरियाणा पास लग्जरी कार आती दिखाई दी. पुलिस ने उसको रोका और जब वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद हुई. इसके साथ ही पुलिस ने गाड़ी में बैठा मथुरा मुस्तफाबाद निवासी सत्यवीर सिसौदिया शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.