ETV Bharat / state

जमीन के अंदर छिपा रखी थी नशे की खेप! मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः खोद कर निकाली 100 लीटर जहरीली शराब - जहरीली शराब

मुरैना पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, 100 लीटर जहरीली अवैध शराब जब्त की है. साथ ही 3000 लीटर लहान बरामद किए हैं. हालांकि इस दौरान आरोपी भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है. (Morena police action against illegal liquor )

Morena police action against illegal liquor
100 लीटर जहरीली शराब जब्त
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 5:46 PM IST

मुरैना। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है. दिमनी पुलिस ने मंगलवार को दिमनी थाना वित्त का पुरा गांव में दबिश देकर जमीन के अंदर से 100 लीटर जहरीली शराब के साथ करीब 3 हजार लीटर से अधिक गुड़ का लहान बरामद किया है. तस्कर यहां पर लहान से जहरीली शराब तैयार कर जिले में सप्लाई करते थे. शराब माफिया ने जहरीली शराब तथा गुड़-लहान खेत, खलियान तथा तालाब किनारे जमीन में गाढ़कर छिपाकर रखे थे. लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गए, पुलिस इनकी तलाश में है.

100 लीटर जहरीली शराब जब्त
जमीन में गाड़ रखी थी जहरीली शराब
मुरैना में नए पुलिस कप्तान आशुतोष बागरी ने कमान संभालते ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, भू-माफिया तथा अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में डीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में वित्त का पुरा गांव में दबिश दी गई. पुलिस को यहां अवैध शराब बनाई जाने की खबर मिली थी. रेड के दौरान पुलिस को गांव के बाहर खेतों में गुड़ के लहान से भरे ड्रम मिले. पुलिस को पता चला कि तस्करों ने तालाब किनारे तथा खलियान में शराब से भरे ड्रम जमीन के अंदर गाढ़कर रखे हैं, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया.

MP में हिजाब पर विवाद! स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं, कांग्रेस बोली- कोर्ट जाएंगे

100 लीटर जहरीली शराब जब्त
इस कार्रवाई में 100 लीटर जहरीली शराब के साथ 40 ड्रम लहान भी मिले हैं. जिनमें करीब 3 हजार लीटर से अधिक लहान था. हालांकि कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर फरार हो गए, जिनकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिमनी पुलिस की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई गई है. (Morena police action against illegal liquor)

मुरैना। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है. दिमनी पुलिस ने मंगलवार को दिमनी थाना वित्त का पुरा गांव में दबिश देकर जमीन के अंदर से 100 लीटर जहरीली शराब के साथ करीब 3 हजार लीटर से अधिक गुड़ का लहान बरामद किया है. तस्कर यहां पर लहान से जहरीली शराब तैयार कर जिले में सप्लाई करते थे. शराब माफिया ने जहरीली शराब तथा गुड़-लहान खेत, खलियान तथा तालाब किनारे जमीन में गाढ़कर छिपाकर रखे थे. लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गए, पुलिस इनकी तलाश में है.

100 लीटर जहरीली शराब जब्त
जमीन में गाड़ रखी थी जहरीली शराब
मुरैना में नए पुलिस कप्तान आशुतोष बागरी ने कमान संभालते ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, भू-माफिया तथा अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में डीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में वित्त का पुरा गांव में दबिश दी गई. पुलिस को यहां अवैध शराब बनाई जाने की खबर मिली थी. रेड के दौरान पुलिस को गांव के बाहर खेतों में गुड़ के लहान से भरे ड्रम मिले. पुलिस को पता चला कि तस्करों ने तालाब किनारे तथा खलियान में शराब से भरे ड्रम जमीन के अंदर गाढ़कर रखे हैं, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया.

MP में हिजाब पर विवाद! स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं, कांग्रेस बोली- कोर्ट जाएंगे

100 लीटर जहरीली शराब जब्त
इस कार्रवाई में 100 लीटर जहरीली शराब के साथ 40 ड्रम लहान भी मिले हैं. जिनमें करीब 3 हजार लीटर से अधिक लहान था. हालांकि कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर फरार हो गए, जिनकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिमनी पुलिस की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई गई है. (Morena police action against illegal liquor)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.