मुरैना। जिले में बीती रात खटिया पर सो रहे दो मासूम बच्चों को सांप ने काट लिया. सांप काटने से दोनों की मौत हो गई. दोनों मासूम बच्चे आपस में सगे भाई बहन थे. घटना पहाड़गढ़ थाना इलाके की है. यहां स्थित छोटी मामचोंन में घटना सामने आई है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, जिले के पहाड़गढ़ थाना इलाके में आने वाले छोटी मामचोंन गांव के रहने वाले मनीष श्रीवास पेशे से बाल काटने का काम करते हैं. उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं. बच्चों के नाम दिव्यांशु (5 साल) और बेटी जिया (7 साल) है. बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग एक कमरे में सो रहे थे. बेटा दिव्यांशु और बेटी जिया अलग खाट पर सो रहे थे.
ये भी पढ़ें... |
आधीरात को अचानक से एक काले सांप ने दोनों बच्चों की डस लिया. सांप के काटने से दोनों बच्चे रोने लगें. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पति-पत्नी खड़े हुए तो एक सर्प कमरे से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने दोनों बच्चों को देखा तो सांप के डसने के निशान दिखाई दिए. उन्होंने शोर मचाकर परिजनों को जगाया. इसके बाद वाहन में रखकर दोनों बच्चों को ग्वालियर अस्पताल के लिए रवाना हो गए.
बताते है कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दोनों बच्चों की मौत हो गई.परिजन उनको वापिस घर लेकर आए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को अपने कब्जे में ले लिया. आज दोनो मासूम बच्चों के शवो का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनो को सौप दिए. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.