मुरैना। शुक्रवार की डैम में नहा रहे एक नाबालिग को पानी में डूबता देख किनारे पर बैठे 2 दोस्तों ने पानी मे छलांग लगा दी. नाबालिग के साथ एक युवक पानी में डूब गया और एक दोस्त किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकल आया. हादसे की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू कर 15 घंटे बाद दोनों के शव पानी से बाहर निकाल लिए. ये घटना बानमोर थाना क्षेत्र स्थित कलीदे का पुरा डैम की है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग को बचाने गया युवक अपने पांच दोस्तों के साथ डैम पर पिकनिक मनाने गया था. पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार शहर की सिंगल बस्ती में रहने वाला 22 वर्षीय मनीष अपने मामा के यहां सिलाई मशीन सीखने का काम कर रहा था. शुक्रवार की शाम को वो अपने दोस्तों को साथ लेकर बानमोर से 4 किलो मीटर दूर कलीदे का पुरा डैम पर पिकनिक मनाने गए थे. डैम पर पहुंचने के बाद सभी लोग किनारे पर बैठकर मौसम का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि, एक नाबालिग डैम के पानी में डूब रहा है. उसको बचाने के लिए मनीष और उसके एक अन्य दोस्त ने पानी में छलांग लगा दी और पानी की गहराई में उतरते ही दोनों गोते खाने लगे. इस दौरान एक युवक अपनी जान बचाते हुए फुर्ती से पीछे लौट आया, लेकिन नाबालिग को बचाने के लिए मनीष आगे बढ़ गया. मनीष जैसे ही उसके नजदीक पहुंचा, वह भी पानी में डूबने लगा. दोस्त को पानी में डूबता देख किनारे पर खड़े उसके दोस्तों ने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिए, लेकिन लोगों की मदद मिलने से पहले ही दोनों पानी में समा गए. उसके दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम ने 15 घंटे बाद दोनों के शव पानी से बाहर निकाल लिए.
एसडीआरएफ ने दोनों के शव किए बरामदः इस मामले में टीआई बानमोर रघुवंश यादव का कहना है कि, ''युवक मनीष बानमोर में अपने मामा के यहां रहकर सिलाई सीखता था. शुक्रवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए डैम पर गया था. एक नाबालिग को बचाने के चक्कर में वह भी पानी में डूब गया. शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों के शवों को पानी से बाहर निकला है". वहीं, एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया, '' डैम में डूबे नाबालिग और युवक के शव को बरामद कर लिया है और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दोनों शव सौंप दिया है".
बहन के घर आया भाई सांक नदी में डूबाः नूराबाद थाना क्षेत्र के तिघरा का पुरा में अपनी बहन के घर आया भाई रामअवतार जाटव शुक्रवार को अपने दोस्त और भांजे को साथ लेकर सांक नदी में नहाने चला गया था. दोस्त व भांजा नदी किनारे नहाते रहे और रामअवतार नहाने के लिए गहरे पानी में चला गया. गोता लगने से उसकी मौत हो गई.
कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी आकाश झरना में डूबाः मुरैना जिला कांग्रेस की आईटी सेल का प्रभारी आकाश राजावत बीते रोज ग्वालियर के नलकेश्वर झरने पर नहाने गया था. उसके साथ उसके मित्र दुर्गेश समेत 2 अन्य साथी भी थे. नहाने के दौरान आकाश गहरे पानी में गिरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान युवक के शव को झरने के पानी से निकाल लिया है.