मुरैना। पिछले कुछ दिनों से डीएफओ ऑफिस के आसपास का इलाका और नेशनल हाईवे 44 का चौराहा रेत की मंडी में तब्दील हो गया है. जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बच्चों को स्कूल जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कार एवं अन्य वाहनों से निकलने वाले लोग आए दिन ट्रैक्टर ट्रालियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस और कोई कदम नहीं उठाया गया है. गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी. जब कार चालक ने विरोध किया तो वे पीटने पर आमादा हो गए. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का घर है.
कार को मारी टक्कर : मामले के अनुसार जोरी गांव निवासी जितेंद्र पाठक अपनी कार से बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान डीएफओ ऑफिस के लिए जाने वाले चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़े रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने कार में टक्कर मार दी. जब जितेंद्र पाठक ने विरोध किया तो रेत माफिया गालीगलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो गए. लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में रेत की ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होकर मार्ग को अवरुद्ध कर रही हैं. जिस कारण बच्चों को लेने आने वाले स्कूली वाहन उनके घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
स्कूली बच्चे परेशान : स्थिति यह है कि बस के न पहुंचने के कारण कई पालकों को तो बच्चों को ई रिक्शा में बैठाकर भेजना पड़ रहा है. कभी भी रेत की ट्रैक्टर ट्राली से बड़ा हादसा हो सकता है. पीड़ित जितेंद्र पाठक ने इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायती आवेदन भी दिया है. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि पुलिस लगातार रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जहां रेत की मंडी लग रही है, वहां भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.