मुरैना। जन आशीर्वाद यात्रा को घेरने की योजना बना रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने शहर अध्यक्ष के कार्यालय पर रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष सहित करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया. इन्हें दिमनी थाने में नजरबंद कर दिया गया है. उधर, सबलगढ़ में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने मुर्दाबाद नारेबाजी लगाते हुए CM को काले झंडे दिखाए.
विरोध का प्लान बना रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार डैमेज कंट्रोल को सुधारने के लिए बीजेपी प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा आज शुक्रवार की सुबह सबलगढ़ से मुरैना के लिए रवाना हुई. इसके बाद जैसे ही यात्रा केलारस को पार करते हुए मुरैना के लिए रवाना हुई, यहां मुरैना में शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा के कार्यालय पर कांग्रेसी एकत्रित होने लगे.
ये भी पढ़ें... |
वे सभी जन आशीर्वाद यात्रा को घेरने की योजना बना रहे थे, तभी इसकी भनक पुलिस अधिकारियों को लग गई. पुलिस कप्तान के निर्देश पर सीएसपी राकेश गुप्ता, शहर कोतवाल सुनील खेमरिया और तहसीलदार ने तत्काल बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए.
पुलिस को मुर्दाबाद के पोस्टर-काले झंडे मिले: मौक़े पर पहुंचकर कार्यालय के अंदर तलाशी लेने लगे. जहाँ पुलिस को मुर्दाबाद के पोस्टर और काले झंडे मिले. इसपर पुलिस ने शहर के अध्यक्ष दीपक शर्मा, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर सहित करीब आधा सैकड़ा कांग्रेसियों को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते भी दिखे.
दरअसल, आज दोपहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर दोपहर 3 बजे केलारस में उतरना था। लेकिन तेज बारिश के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. इसके बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सबलगढ़ में उतारा गया. जहां मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए.