मुरैना। शहर में ओपन जिम का उद्घाटन होने से पहले ही एक बड़ा ड्रामा खड़ा हो गया, यहां पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ जिम का उद्घाटन करने पहुंचीं महापौर शारदा सोलंकी को उद्धघाटन पट्टिका पर अपना नाम नजर नहीं आया. इसके कारण महापौर गुस्से से आग-बबूला हो गईं. महापौर ने मौके पर ही विधायक को खरी-खोटी सुनाते हुए पूर्व मंत्री का हाथ पकड़ एक ओर ले गईं और विधायक की शिकायत कर दी. पूरे ड्रामे के दौरान लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी, कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. हालांकि, कार्यक्रम के बाद महापौर ने सफाई देते हुए कांग्रेस के एकजुट होने की बात कही.
ओपन जिम का उदघाट्न करने पहुंचे जयवर्धन सिंह: जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह मुरैना में एक दिवसीय प्रवास पर आए हुए थे. यहां प्रवास के दौरान वे जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में ओपन जिम का उदघाट्न करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुरैना विधायक राकेश मावई और महापौर शारदा सोलंकी भी मौजूद थीं. उद्घाटन से पहले महापौर की नजर उद्घाटन पट्टिका पर पड़ी तो उसमें उनको अपना नाम कहीं नजर नहीं आया. पट्टिका पर मुरैना विधायक राकेश मावई के अलावा नगर निगम सभापति व पार्षद का नाम अंकित था. महापौर ने इसे अपना अपमान मानते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.
भाजपा ने साधा निशानाः महापौर ने मौके पर मौजूद विधायक राकेश मावई को खरी-खरी सुनाई और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह से विधायक की शिकायत कर दी. इस पूरे ड्रामे के बाद लोगों में कांग्रेस में कलह को लेकर चर्चा होने लगी है. हालांकि, कार्यक्रम के बाद महापौर ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग एकजुट हैं. वहीं, इस मामले में भाजपा नेता ने कहा, ''कांग्रेस के लोग तो दलितों का अपमान करते रहते हैं और ये महापौर का अपमान नहीं, बल्कि पूरे शहर की जानता का अपमान है.''